Ratlam RDA more than 100 crore scheme
Ratlam RDA more than 100 crore scheme ot approval
आरडीए 100 करोड से ज्यादा की योजना को मिली स्वीकृति
धूल खा रही आरडीए पकड़ने लगी रफ्तार
काफी समय बीत जाने के बाद एक बार फिर आरडीए अपने नये अध्यक्ष को पाकर रफतार पकडने की तैयारी कर चूकी है।
आरडीए के नवनियुक्त अध्यक्ष अशोक पोरवाल पदभार ग्रहण करने के बीस दिन बाद ही सौ करोड की एक योजना को शासन से स्वीकृत कराने में सफल हो गए है।
सोमवार को रतलाम विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष अशोक पोरवाल ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में बताया कि रतलाम को एक बडी सौगात इस प्रोजेक्ट के माध्यम से मिलेगी।
रतलाम के त्रिवेणी मेला ग्राउंड के समीप आरडीए 70.28 हेक्टेयर के इस नए प्रोजेक्ट में 136 भूमिस्वामियों की 68.778 हेक्टेयर निजी प्लान के तहत आरडीए निजी मालिकों को 50 प्रतिशत जमीन विकसित जमीन वापिस करेगा।
#Ratlam #RDA more than 100 crore scheme got approval
Average Rating