Ratlam Press Club’s first position in Madhya Pradesh
Ratlam Press Club’s first position in Madhya Pradesh
रतलाम प्रेस क्लब का मध्यप्रदेश में पहला स्थान गौरवपूर्ण ऐतिहासिक उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह
रतलाम प्रेस क्लब का मध्य प्रदेश में पहला स्थान पा चुका है,
आज रतलाम प्रेस क्लब ने उन दिवंगत पत्रकारों के नाम से उत्कृष्ट पत्रकारिता सम्मान समारोह आयोजित किया जिन्होंने अपनी कलम के दम पर बहुत कुछ समाज को दिया है
मध्यप्रदेश में अन्य प्रेस क्लब की तुलना में #रतलामप्रेसक्लब का पहला स्थान रतलाम है जहां प्रेस क्लब चिंतन भी करता है और अपने साथियों का सम्मान भी रतलाम प्रेस क्लब का यह अभिनव व ऐतिहासिक कार्यक्रम रतलाम के अमृत गार्डन पर संपन्न हुआ
यहां अभिनव प्रयास उन दिवंगत साथियों की स्मृति में है जिससे कि साल में कम से कम एक बार उनकी स्मृतियों को उनकी मेहनत को हम सम्मान दे सके
कार्यक्रम में पधारे विधायक चेतन कश्यप एवं राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष ने रतलाम प्रेस क्लब द्वारा आयोजित उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार समारोह में कहा कि घटनाओं के ऊपर पुलिस का काम है तत्काल पहुंचकर अपराधियों को पकड़ना किंतु पत्रकारों का काम घटनाओं की जानकारी सबसे पहले समाज तक पहुंचाना है, साथ ही पत्रकार घटनाओं की जानकारी ऐसे देवे की समाज में अशांति भी ना हो और जागृति भी, रतलाम प्रेस क्लब और पत्रकार सकारात्मक कार्यों में हमेशा आगे रहा है इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्र की पत्रकारिता को भी आने वाले समय में सम्मानित किए जाने की बात कही।
आयोजित कार्यक्रम में रतलाम विधायक चेतन कश्यप जी ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना डीआईजी मनोज कुमार सिंह कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं रतलाम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सम्मिलित हुए
वर्तमान पत्रकारिता बदल रही है उक्त बात वरिष्ठ पत्रकार और निर्णायक #कीर्ति राणा ने कही आज का युग डिजिटल पत्रकारिता का है और इसके सामने बहुत सी चुनौतियां है जिन्हें भी एक टास्क के रूप में आपको पूर्ण किया जाना है पहले समाचारों के प्रकाशन के लिए पर्याप्त समय मिलता था जिसमें अध्ययन होता था लेकिन अब समाचार प्रेरित हो गए हैं कौन पहले अपने समाचार को प्रकाशित करता है आज का समय वह है किंतु मौके पर या घटनास्थल पर जाए बगैर किसी भी समाचार में पूर्णता संभव नहीं है।
Ratlam Press Club’s first position in Madhya Pradesh
पुरस्कार प्राप्त करने वाले पत्र कार्यक्रम कारों के नाम जिनके द्वारा उत्कृष्ट खबर प्रकाशित कर समाज को जागरूक किया गया
प्रिंट मीडिया से स्वर्गीय सुशील नागर स्मृति में पुरस्कार आरिफ कुरैशी स्वर्गीय सुरेश पंड्या स्मृति पुरस्कार जितेंद्र श्रीवास्तव स्वर्गीय प्रकाश उपाध्याय स्मृति में अदिति मिश्रा को पुरस्कार वितरित किए गए साथ ही ₹11000 की राशि भी प्रदान की गई पुरस्कार स्वरूप
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से स्वर्गीय प्रकाश खंडेलवाल स्मृति में यशवंत सिंह राठौड़ स्वर्गी गोपाल सिंह कुशवाहा स्मृति में चंद्रशेखर सोलंकी स्वर्गीय रमेश लालवानी स्मृति में सुधीर जैन को उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित किया गया
Ratlam Press Club’s first position in Madhya Pradesh
महेश डिजिटल मीडिया की बात करें तो स्वर्गीय रमाकांत शुक्ल स्मृति पुरस्कार श्री हेमंत भट्ट को स्वर्गीय चांद शर्मा स्मृति पुरस्कार असीम राज पांडे को स्वर्गीय अशोक दोष स्मृति पुरस्कार दिव्यराज सिंह राठौड़ को प्रदान किया गया
फोटोग्राफी स्वर्गीय गजानंद शर्मा माय डियर स्मृति पुरस्कार चिंटू मेहता को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार राजेंद्र केलवा के के शर्मा डीएन पंचोली संजय पाठक विकल्प मेहता राजेश पुरोहित जयदीप गुर्जर विवेकानंद चौधरी नीरज बरमेचा को प्रदान किए गए।
#RatlamPressClub’s #firstPositionInMadhyaPradesh
विशेष अतिथियों ने रतलाम की पत्रकारिता को बताया सकारात्मक
डीआईजी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि 30 वर्ष के पुलिस कार्यकाल सेवा अनुभव में रतलाम की पत्रकारिता सर्वश्रेष्ठ है उन्होंने यह भी कहा कि रतलाम के पत्रकारों में जिम्मेदारी और समाज के प्रति कर्तव्य का भाव निश्चित रूप से झलकता है
सड़कों पर हो रहे हादसों में होने वाली मृत्यु के खिलाफ जन जागृति फैलाने का आह्वान करते हुए कहा कि पत्रकारों को इससे संबंधित खबरों का प्रकाशन विशेष रूप से किया जाना चाहिए
Ratlam Press Club’s first position in Madhya Pradesh
कलेक्टर कुमार नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि रतलाम प्रेस क्लब के पत्रकारों का यह आयोजन न केवल अनूठा रहा बल्कि रतलाम की पत्रकारिता बेहद ही सकारात्मक भाव की है
रतलाम एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि पुलिस और पत्रकारों का काम एक जैसा ही है पुलिस पे दिन और रात कार्य करती है उसी प्रकार पत्रकार भी दिन और रात कुछ नहीं देखता है बस घटनास्ल पर पहुंचकर अपनी पत्रकारिता को सिद्ध करता है और खबरों को जन-जन तक पहुंचाता है।
समारोह में पधारे वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा व समाजसेवी ललित दख का भी विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया साथ ही सभी अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए, समारोह में विशेष रूप से पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, डॉक्टर दिनेश भूरिया , खुर्शीद अनवर, प्रवीण सोनी, राजीव रावत, अशोक पंड्या, चंद्रकांत मंडोत ,प्रकाश प्रभु राठौर, फैयाज मंसूरी , सुभाष जैन , उपस्थित थे|
#RatlamPressClub’sfirstPositionInMadhyaPradesh
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी सचिव यश शर्मा कोषाध्यक्ष राजेंद्र केलवा उपाध्यक्ष सुशील सुजीत उपाध्याय अमित निगम हिमांशु जोशी सह सचिव रमेश सोनी मुबारिक शेरानी कार्यकारिणी सदस्य हेमंत भट्ट दिनेश दवे राजेश पोरवाल केके शर्मा सिकंदर पटेल दिव्यराज सिंह राठौर प्रदीप नागौर दिलजीत मान सुपुत्र चंद्रशेखर सोलंकी और विशेष आमंत्रित सदस्य आरिफ कुरैशी नीरज शुक्ला पूर्व अध्यक्ष शरद जोशी उमेश मिश्रा राजेश मोनत सुरेंद्र जैन राजेश जैन ने किया संचालन कार्यक्रम का संचालन अदिति मिश्रा एवं नीरज वर्मा द्वारा बहुत ही बखूबी से किया गया
Average Rating