Ratlam prabhari mantri प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया ने धामनोद में आयुष मेले का शुभारंभ किया
रतलाम 29 मई 2023/ मध्यप्रदेश शासन लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाने के लिए लगातार संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रहा है। इस कड़ी में आयुष मेले भी आयोजित किए जा रहे हैं जिनका लाभ लोगों को मिल रहा है। आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जिसको प्रोत्साहित किया जा रहा है, इसका लाभ सभी व्यक्तियों को उठाना चाहिए।
यह बात जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया ने जिले के धामनोद में जिला आयुष विभाग द्वारा आयोजित आयुष मेले में बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करते हुए कही। इस अवसर पर विधायक श्री दिलीप मकवाना, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभू लाल चंद्रवंशी, एसडीएम श्री त्रिलोचन गौड़, किसान मोर्चा के श्री बद्रीलाल चौधरी, जनपद अध्यक्ष सुश्री दुर्गाबाई डिंडोर, नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री लोकेंद्र सिंह सिसोदिया, श्री सुखबीर चौधरी, श्री दिनेश धाकड़, जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज, डॉ. इंतखाब मंसूरी, श्री अनिल मेहता आदि उपस्थित थे।
Ratlam prabhari mantri
प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि आयुर्वेद का प्रसार तेजी से हो रहा है। संपूर्ण विश्व में इसका लाभ उठाया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर योग आयुर्वेद का तेजी से प्रसार करने पर अब अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया जाने लगा है। आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति है जो हमें स्वस्थ जीवन की ओर ले जाती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संपूर्ण प्रदेश में आयुष के स्वास्थ्य शिविर लगवाए जा रहे हैं जिनका लाभ बड़ी संख्या में लोगों को मिल रहा है।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राज्य शासन संवेदनशीलता के साथ अधिकाधिक रूप से चिकित्सा सुविधा आमजन को मुहैया कराने के लिए कृत संकल्पित है। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा संजीवनी क्लिनिकों की स्थापना करवाई जा रही है। साथ ही दक्ष शिक्षकों के माध्यम से योग शिक्षा की भी व्यवस्था की गई है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई लाडली बहना योजना प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की एक महत्वपूर्ण पहल है जो बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाएगी
Ratlam prabhari mantri
विधायक श्री दिलीप मकवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयुर्वेद को प्रोत्साहित किया जा रहा है आयुष विभाग के अंतर्गत आयुष मेला आयोजित किए जा रहे हैं जिनका लाभ लोग उठा रहे हैं आयुर्वेदिक सुरक्षित चिकित्सा पद्धति है आयुष मेलों का आयोजन एक सराहनीय पहल है रतलाम जिले में आयुष विभाग द्वारा बेहतर चिकित्सा व्यवस्थाएं की गई हैं।Ratlam prabhari mantri
श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने अपने संबोधन में कहा कि आयुर्वेदिक एक सुरक्षित एवं प्रभावी चिकित्सा पद्धति है जो जड़ से बीमारी को समाप्त करती है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आयुष मेले आयोजित कराए जा रहे हैं ताकि हमारी इससे प्राचीन चिकित्सा पद्धति का लाभ आम नागरिक उठा सकें। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री पोषण योजना अंतर्गत क्षय रोगियों को पोषण किट प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत राजस्व विभाग के दस्तावेजों का वितरण हितग्राहियों को किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों को बतौर प्रतीक चिन्ह औषधीय पौधे भेंट किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत प्रभारी मंत्री तथा अन्य अतिथियों द्वारा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
Ratlam prabhari mantri
Average Rating