Ratlam Nikay Election Exit Poll: रतलाम नगर निगम चुनाव एक्जिट पोल देखे कौन होगा महापौर, 49 ward, good comparison

2 0
Read Time:6 Minute, 53 Second

Ratlam Nikay Election Exit Poll

#Ratlam #Nikay #Election #Exit #Poll: रतलाम नगर निगम चुनाव एक्जिट पोल देखे कौन होगा महापौर

Ratlam Nikay Election Exit Poll रतलाम नगर निगम चुनाव एक्जिट पोल देखे कौन होगा महापौर
रतलाम नगर निगम चुनाव एक्टिज पोल

रतलाम की चुनावी हलचल ने पूरे मध्यप्रदेश की राजनीति को हिलाकर रख दिया। वर्तमान में हुए नगर निकाय चुनाव 2022 में रतलाम महापौर के उम्मिदवारों को लेकर संशय बना हूआ था जैसे तैसे महापौर उम्मिदवार पार्टी लेवर पर तय किये गये। उसमें भी भारी राजनीति देखने को मिली ।

राजनीति की हद तब पार हो गई जब रतलाम महापौर पद के उम्मिदवारों को खडा करने के लिए बढे बढे दिग्गज मैदान में आ पहूचे।

रतलाम नगर निगम चुनाव एक्टिज पोल की बात करें तो निकाय चुनाव 2022 में रतलाम में भाजपा उम्मिदवार पहलवान को उतारा वही कांग्रेस ने भी अपने उम्मिदवार की घोषणा पहलवान के रूप में की इस प्रकार रतलाम की राजनीति में दो पहलवान एवं दो जाट की लडाई देखने लायक थी जीसने पूरे शहर को हिला कर रख दिया साथ ही प्रदेश व देश को भी राजनीति में लाकर खडा कर दिया।

चुनावी दौर में इस बार भाजपा जिस जीत को आसान समझने की गलती कर बेठी थी उसको छटी का दुध कांग्रेस महापौर उम्मिदवार ने याद दिया दिया बडे बडे दिग्गज नेता रतलाम आकर गलियो की खाक छान रहे थे।

Ratlam Nikay Election Exit Poll: रतलाम नगर निगम चुनाव एक्जिट पोल देखे कौन होगा महापौर

पीछले चुनाव का गडडा भरने के लिए कांग्रेस उम्मिदवार को 24000 हजार वोट का गडडा पूरे करते हुए अपनी जीत की और बढाना है।
इसमें कोई शंशय नही की कांग्रेस इस गडडे को भरकर जनता के सामने आ जाए।

वही भाजपा उम्मिदवार अपने बोल वचन व गलत नीतियों के कारण भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना होगा।

भाजपा का भ्रम कांग्रेस उम्मिदवार ने तोड दिया इस बात का पता तो शहर विधायक सहित पूरे प्रदेश के मंत्री सांसद विधायक सभी को ज्ञान हो चुका है जो राजनीति में मिल का पत्थर साबित होगा कांग्रेस के लिए। इस प्रकार का मेला कभी देखने को नही मिला जो वर्तमान निकाय चुनाव 2022 रतलाम में देखने को मिला है।

2022 @Ratlam #Nikay #Election #Exit #Poll

Ratlam Nikay Election Exit Poll: रतलाम नगर निगम चुनाव एक्जिट पोल देखे कौन होगा महापौर

राजनीतिक उठापटक के बीच खत्म हुए निकाय चुनाव 2022

राजनीति इस कदर चरम पर पहूच चूकी थी की पूरे मध्यप्रदेश के भाजपा नेता रतलाम में डेला जमाए बेठे और अपनी अपनी रणनीति चाल खेलते नजर आए चुनाव के दौरान कही छूट पूट खटना या फर्जी मतदान को लेकर बहस हुइ और चुनाव सम्पन्न हुवे।

बात करते है चुनाव परिणाम Ratlam Nikay Election Exit Poll: रतलाम नगर निगम चुनाव एक्जिट पोल देखे कौन होगा महापौर

रतलाम के 49 वार्डो का दटाईम्सऑफकेपिटलन्यूजडॉटकॉम thetimesofcapital.com ने सर्वे किया सर्वे के आधार पर भाजपा के वोटरों ने आखरी समय में दम लगाया वही बात करें तो वोटिंग के शुरूआती समय कांग्रेस उम्मिदवार के पक्ष में वोटिंग की गई है यह बात सामने आई है।

रतलाम में वोटिंग प्रतिशत 70.02 रहा है जिससे माना जा सकता है यह बीजेपी के पक्ष में एक अच्छा संकेत है किन्तु कांग्रेस उम्मिदवार का कार्य करने का तरीका उनके चाहने वाले कही न कही यह बात मानने को तैयार नही कि भाजपा जीत सुनिश्चित करेगी।

वार्ड के पार्षद की बात करें तो 49 वार्ड में 14 – से 17 कांग्रेस पार्षद जीतने के पूरे आसार नजर आ रहे है
निर्दलीय उम्मिदवार अपनी दावेदारी करते हुए रतलाम निकाय चुनाव में 04 से 05 उम्मिदवार आने की पुरी सम्भावना व्यक्त की गई है।

Ratlam Nikay Election Exit Poll: रतलाम नगर निगम चुनाव एक्जिट पोल देखे कौन होगा महापौर
अब बात करते है भाजपा पार्षद उम्मिदवार की तो 24 से 27 पार्षद नगर निगम में चुन कर आ सकते है।
इस बात से माना जा सकता है कोरम तो भाजपा का बन जावेगा किन्तु महापौर उम्मिदवार को लेकर संशय ज्यों का त्यों बना हुआ है। जहॉ तक बात करें तो महापौर उम्मिदवार की तो आखरी बात यही सामने आती है कि कांग्रेस महापौर मयंक जाट महापौर उम्मिदवार अपनी जीत को दर्ज करने मे ंकामयाब होगे चाहे वह जीत का अंतर 5000 के अंदर हो।

इसका सीधा सा गणित इस प्रकार लगाया जा सकता है
49 वार्ड जीसमें 500वोट बदलाव के माने जावे तो
सीधी सी बात है 49 वार्ड X 500 यानी की लगभग 25000 हजार वोट का अंतर कम हो जाता है
नोटा के मतदान का गिनती होने के बाद जो सामने आयीगी वह यह माना जा रहा है कि 4 से 6 हजार वोट नोटा में गिरे है जो भाजपा के थे इससे सफा नुकसान भाजपा में देखने को मिल सकता है।

इस प्रकार पुरी तरह से कांग्रेस का उम्मिदवार महापौर पद के प्रत्याशी के रूप में जीत तय करना वाजिब है।

यह सभी आंकडे लगभग अनुमानित है जीसमें बदलाव संभव है

Happy
Happy
18 %
Sad
Sad
18 %
Excited
Excited
36 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
18 %
Surprise
Surprise
9 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment