Thetimesofcapital/22/02/2022/रतलाम समाचार भू.माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई
गंगासागर क्षेत्र में हथियाई गई 50 करोड़ रुपए भूमि पुनः नगर निगम के नाम होगी
भू.माफियाओं के विरुद्ध जिले में कार्रवाई लगातार जारी
रतलाम शहर के गंगासागर क्षेत्र में भू.माफिया द्वारा हथियाई गई लगभग 50 करोड़ रुपए की भूमि पुनः नगर निगम के नाम होगी।
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा रतलाम जिले में भू.माफियाओं के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं और बेशकीमती जमीन वापस ली जा रही है।
रतलाम समाचार भू.माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई: एक और प्रकरण में रतलाम के गंगासागर क्षेत्र में किसी भू.माफिया द्वारा नगर निगम की लगभग 4 हेक्टेयर भूमि अपने नाम करा ली गई थी जिसकी जांच के आदेश कलेक्टर द्वारा दिए गए हैं। कार्यवाही के साथ उक्त भूमि पुनः नगर निगम के नाम की जाएगी।
ऐसा ही एक मामला 16 तारीख का भी है जिसमें प्रधान मंत्री आवास को लेकर बनाये जा रहे मकान पर मजदूरों को पैसा देने गये एक सख्स पर तीन लोगो ने जान लेवा हमला कर दिया जिससे वह गम्भीर हालत में भर्ती करवाया गया ।
पता चला कि उक्त शिकायत लेकर आप कलेक्टर को भी आवेदन किया था जिस पर आज दिनांक तक कार्य वाही नही हूइ। इससे क्या समझा जावे
Average Rating