Ratlam News: रतलाम जिला विकास की ओर

0 0
Read Time:20 Minute, 57 Second

63 ऑक्सीजन बेड सुविधा उपलब्ध

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने किया निरीक्षण

रतलाम 09 सितम्बर 2021/ रतलाम का शासकीय बाल चिकित्सालय अब सुंदर स्वरूप में नजर आने लगा है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश पर बाल चिकित्सालय में विभिन्न कार्य किए जाकर इसे सर्वविधायुक्त बनाया गया है। अब चिकित्सालय में बच्चों के लिए 63 ऑक्सीजन बेड की सुविधा उपलब्ध है जो पूर्व में मात्र 10 बेड की थी। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने गुरुवार प्रातः बाल चिकित्सालय का निरीक्षण किया। आवश्यकता अनुसार कई कार्यों के लिए दिशा.निर्देश डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन तथा सिविल सर्जन डॉ. चंदेलकर को दिए। इस दौरान निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारियाए सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय के विभिन्न कक्षों में बेतरतीब तथा अनावश्यक फर्नीचर को हटाने के निर्देश दिए। चिकित्सालय में बिस्तरों पर मैट्रेस कवर लगाए जाएंगेए कई स्थानों पर पेंट करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि बाल चिकित्सालय में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की योजना पर कार्य किया जाएगा। बाल चिकित्सालय में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेते हुए आमूलचूल रूप से विकास कार्य करवाए जाकर नया स्वरूप दिया गया है। प्लान के मुताबिक चिकित्सालय के कार्यों को शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण कराने के लिए कलेक्टर द्वारा डिप्टी कलेक्टर सुश्री शिराली जैन को तैनात किया गया जिनके द्वारा कार्यों की सतत मॉनिटरिंग की गई। बाल चिकित्सालय में पूरा ड्रेनेज सिस्टम नए सिरे से निर्मित किया गया है। पहले जहां मात्र 10 बेड ऑक्सीजन के थे वहीं अब इनकी संख्या बढ़कर 63 कर दी गई है। ऑक्सीजन के लिए सेंट्रल लाइन बिछाई गई हैए छतों पर वाटर प्रूफिंग की गई है तथा नए बेड मुहैया कराए गए।

बाल चिकित्सालय के गार्डन में पेवर ब्लॉक लगाए गए हैं। आईसीयू कक्ष में टाइल्स लगाई गईए डॉक्टर के रूम में भी टाइल्स लगाई गई। चारों ओर मच्छर जालिया भी लगाई गई। कुछ विंडो खराब हो गई थी उनके स्थान पर नई एल्युमिनियम विंडो बनाई गई। चिकित्सालय परिसर में फ्लोर पर भी कार्य किया गया जिसके तहत कोटा स्टोन स्क्रेपिंग की गईए नए चैनल गेट्स लगाए गए हैं। ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर नए शेड वर्क किए गएए पूरे भवन में नए सिरे से इलेक्ट्रिफिकेशन किया गया है। सेनेटरी और प्लंबिंग वर्क भी पूरे भवन में कराया गया। आवश्यकता अनुसार कारपेंटिंग वर्क भी किया गया। चिकित्सालय के आउट साइड में एलिवेशन कार्य के साथ बाहरी गेट पर पेंटिंग तथा नई स्टील विंडो बनाई गई है। दीवारों पर टाइल्स लगाई गई हैं। आउटसाइड पेवर ब्लॉकए गार्डन रिचार्ज पीटए मेडिकल शेड वर्कए स्लैबए रिपेयरिंग वर्क जैसे कई कार्य चिकित्सालय परिसर में किए गए हैं। कलेक्टर के निर्देश पर नगर निगम द्वारा करवाए गए उक्त कार्यों से बाल चिकित्सालय भवन अब सर्व सुविधायुक्तए सुदृढ़ रूप तथा आकर्षक स्वरूप में अपनी सेवाएं देने के लिए तैयार हो गया है। चिकित्सालय में पेंटिंग कार्य जनसहयोग से कराया गया है।

ब्लड बैंक का निरीक्षण किया

कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने गुरुवार को ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक परिसर में विभिन्न कार्यों की आवश्यकता जताते हुए पूर्ण जीर्णोद्धार के निर्देश दिए। खासतौर पर ब्लड बैंक परिसर में सिविल वर्क किए जाएंगे।

जिले में अब तक करीब 30 इंच से अधिक वर्षा दर्ज

रतलाम 09 सितम्बर 2021/ जिले में अब तक 743 मिलीमीटर ;करीब 30 इंच द्ध वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 931ण्1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गत 24 घंटो के दौरान बुधवार सुबह 8ण्00 बजे तक औसत 8ण्1 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट में 4 मिलीमीटरए जावरा में 26 मिलीमीटरए पिपलौदा में 8 मिलीमीटरए बाजना में 36 मिलीमीटरए रतलाम में 42 मिलीमीटरए रावटी में 32 मिलीमीटर तथा सैलाना में 9 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918.3 मिलीमीटर है।

श्री पथरोड कार्यमुक्त

रतलाम 09 सितम्बर 2021/ मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद् आलोट में पदस्थ समयपाल श्री राजेन्द्र पथरोड का स्थानान्तरण नगर परिषद् नामली में होने पर उन्हें 8 सितम्बर को कार्यमुक्त कर दिया गया है। उक्त जानकारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर परिषद् आलोट से प्राप्त हुई है।

डाटा इंट्री आपरेटर के चार पदों एवं हेल्पर ;चतुर्थ श्रेणीद्ध के दो पदों हेतु आवेदन आमंत्रित

रतलाम 09 सितम्बर 2021/ जिला न्यायलय में डिजीटाईजेशन प्रोजेक्ट के अन्तर्गत निराकृत प्रकरणों एवं अभिलेखों की प्रविष्ठी सीआईएस साफ्टवेयर में की जाकर सीएनआर नम्बर जनरेट किए जाने एवं टाईटल पेज पर सीएनआर नम्बर अंकित किए जाने सम्बन्धी कार्य हेतु डाटा इंट्री आपरेटर के चार पदों एवं हेल्पर ;चतुर्थ श्रेणीद्ध के दो पदों पर निश्चित अनुबंध अवधि ;6 माह अथवा कार्य की समाप्ति तकद्ध के लिए सेवा में रखे जाने हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

उच्च न्यायालय जबलपुर से अनुबंधित कम्पनी वेडर मेसर्स वर्ल्ड क्लास सर्विसेट लिमिटेड 380ए गोयल नगर सर्विस रोड इंदौर के द्वारा मासिक वेतन के रुप में डाटा एंट्री आपरेटर को 16500ध्. एवं हेल्पर हेतु 8400ध्. में से जीएसटीए पीएफ एवं ईएसआई के कटौत्रा उपरांत शेष राशि का नियमानुसार भुगतान किया जाएगा। आवेदक की आयु दिनांक 01ण्09ण्2021 को 18 वर्ष पूर्ण होना आवश्यक है किन्तु 45 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आवेदन दिनांक को आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण होना एवं मण्प्रण् शासन से मान्यता प्राप्त संस्था से डीसीएध्पीजीजीसीएए एक वर्षीय कम्प्युटर डिप्लोमा तथा मण्प्रण् एजेंसी फार प्रमोशन आफ इंफार्मेशन टेक्नालाजी द्वारा आयोजित सीपीटीसी परीक्षा उत्तीर्ण होना तथा हेल्पर हेतु क्षा 8 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आवेदक को शारीरिक एवं मानसिक रुप से स्वस्थ होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। ऐसे उम्मीदवार जिसे महिलाओं के विरुद्ध किसी अपराध का दोषसिद्ध ठहराया गया होए नियु्कित के लिए पात्र नहीं होंगे। ऐसे उम्मीदवार जिनकी दो से अधिक जीवित संतान हैं जिनमें से एक का जन्म 26ण्01ण्2001 को अथवा उसके पश्चात हुआ हैए नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होंगे। इस सम्बन्ध में शपथ घोषणा पत्र दिया जाना आवश्यक होगा। आवेदन पत्र प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतलाम को संबोधित कर आवेदक स्वयं उपस्थित होकर अथवा रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से 4 अक्टूबर 2021 तक प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतलाम के कार्यालय में कार्य दिवस में 10ण्30 से 5ण्00 बजे के मध्य प्रस्तुत किए जा सकेंगे। उक्त तिथि के सायंकाल 5ण्00 बजे के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा एवं पत्राचार मान्य नहीं होगा।

MP राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री खण्डेलवाल का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 09 सितम्बर 2021/MP राज्य खाद्य आयोग के सदस्य श्री किशोर खण्डेलवाल 24 सितम्बर को रतलाम जिले में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणालीए पूरक पोषण आंहारए मध्यान्ह भोजन एवं प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजनाओं की समीक्षा करेंगे। श्री खण्डेलवाल 24 सितम्बर को प्रातः 11:00 से 12:00 बजे तक जनप्रतिनिधियों से चर्चा करेंगे। दोपहर 1:00 से 01:00 बजे तक हितग्राहियों से भेंट तथा दोपहर 2:00 बजे खाद्य विभागए पंचायतए ग्रामीण विकास विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे।

प्थ्डप्ै प्रणाली अन्तर्गत म्ेे मॉड्यूल विकसित

रतलाम 09 सितम्बर 2021ध् मध्य प्रदेश वित्त विभाग द्वारा प्थ्डप्ै प्रणाली अन्तर्गत म्ेे मॉड्यूल विकसित किया गया हैए जिसमे शासकीय सेवको के हित लाभ जैसे. अवकाशए जीपीएफए डीपीएफए पार्ट फ़ाइनलए पे.स्लिपए अन्युअली पे.स्लिपए यात्रा भत्ताए मेडिकल अलाउन्सए पेंशन फॉर्म ऑनलाइन भरने की सुविधा प्रदान की गई है।

जिला कोषालय अधिकारी श्री रमेश मौर्य ने बताया कि पेंशन फॉर्म भरने के पहले समस्त शासकीय सेवको को म्ेे अन्तर्गत एम्प्लाई चेंज प्रोफाइलए फॅमिली डिटेलए नामिनी डिटेलए मिस्लेंस डिटेल पूर्ण करना अनिवार्य हैए जिसके अभाव मे संबंधित शासकीय सेवक का पेंशन फॉर्म भरा जाना संभव नही है। यदि एस प्रोफाइल पूर्ण कर ली जाती हैए तो पेंशन फॉर्म मात्र दो मिनीट में भरा जा सकेगा।

माह अंतर्गत जिले में अनेक गतिविधियां संचालित

रतलाम 09 सितम्बर 2021/ संचालनालय आयुष मण्प्रण् भोपाल के निर्देशानुसार माह सितंबर को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। उक्त जानकारी शाण्आयुण्औषण्हतनारा श्री अनिल मेहता ने देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत जिले में आयुष विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिले में अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैए जिसके अंतर्गत प्रथम सप्ताह में वृक्षारोपण गतिविधि सम्पादित की गई।

जिले में पदस्थ आयुष अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा औषधालयोंए आंगनवाड़ियों में औषधीय पौधों का रोपण किया गया एवं आमजन को पौधरोपण के फायदे बताते हुए पौधरोपण के लिए प्रेरित किया गया। द्वितीय सप्ताह की गतिविधि ष्पोषण में योग और आयुषष् के अंतर्गत आयुष विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह के द्वितीय सप्ताह में जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमे राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आंगनवाड़ी सुपरवाइजरए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की उपस्थिति में किशोरी बालिकाओंए बच्चों एवं गर्भवती के पोषण में आयुष पद्धति का महत्व बताया गया। साथ ही गर्भवती द्वारा किये जा सकने वाले योग एवं आहार विहार की जानकारी दी गई तथा दैनिक जीवनचर्या में योग का महत्त्व भी बताया गया।

जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराज चौहान ने बताया कि पूरे माह इसी तरह की विभिन्न गतिविधियां विभाग द्वारा संचालित की जाती रहेगी। डॉ. चौहान ने आमजन से आयुष विभाग की औषधियों का लाभ लेने की अपील की है।

विकासखण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन

रतलाम 09 सितम्बर 2021/ आजादी का अमृत महोत्सव अतंर्गत 9 सितम्बर को जिला प्रशासन एवं मण्प्रण्डेंण्राज्य ग्रामिण आजीविका जिला पंचायत रतलाम के द्वारा जनपद पचायत रतलाम अंतर्गत मे विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार के लिये 117 बेरोजगार आवेदको का मेले मे पंजीयन कराया गया।

उक्त मेले में प्रदेश एवं जिले की 09 कम्पनियो ने विभिन्न पदो ;सेल्स प्रतिनिधिए मशीन आपरेटर सुपरवाईजरए ट्रेनीए मशीन वर्करए सेल्स मार्केटिगए सिक्योरिटी गार्डद्ध आदि विभिन्न पद हेतु 108 आवेदको का प्रारंभिक चयन किया गया। उक्त मेले में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल उन्नयन अंतर्गत प्रशिक्षण संस्थान व आरसेटी प्रशिक्षण संस्थान द्वारा भी बेरोजगार युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण व स्व.रोजगार प्रशिक्षणों हेतु परामर्श प्रदाय कर मार्गदर्शित किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारीए जिला पंचायत द्वारा बताया गया कि आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत अंतर्गत आगामी दिवसों में विकासखंड स्तर पर 10 सितम्बर को जावराए 11 सितम्बर को आलोटए 15 सितम्बर को बाजनाए 16 सितम्बर को पिपलोदाए 17 सितम्बर को सैंलाना में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा।

होम कंपोस्टिंग अभियान संचालित

रतलाम 09 सितम्बर 2021/ नगर परिषद आलोट में मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री संध्या सरयाम के आदेश अनुसार आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021.22 की तैयारियों को लेकर निकाय अंतर्गत होम कंपोस्टिंग अभियान संचालित किया जा रहा है जिसमे सहयोगी संस्था इंडियन वेस्ट मैनेजमेंट एंड सर्विसेज द्वारा घर.घर जाकर रहवासियों को स्वच्छ सर्वेक्षण की जानकारी के साथ अपने.अपने घरों से निकलने वाले कचरे को घर पर ही पृथक.पृथक कर कचरा वाहनों में भी पृथक .पृथक डालने को लेकर प्रतिदिन विभिन्न प्रकार की जन.जागरूकता गतिविधिया की जा रही हैं।

जैसे. हम फिर होंगे कामयाबए होम कंपोस्टिंगए स्वच्छ बाजार अभियानए आदि साथ ही अपने.अपने घरों से निकलने वाले गीले कचरे से घर पर ही पुराने मटके में मटका कंपोस्टिंगध्होम कंपोस्टिंग अपनाकर किस प्रकार से खाद तैयार कर अपने घर पर लगे पेड़ पौधों में उपयोग किया जा सकता हैंए को लेकर रहवासियों से अपील की जा रही है। होम कंपोस्टिंग करने के लिए निकाय द्वारा पुराने मटको की पेंटिंग करवाकर रहवासियों को वितरित भी किए जा रहे है। इस अभियान में स्वच्छ भारत मिशन सहयोगी संस्था इंडियन वेस्ट मैनेजमेंट से श्री ज्ञानसिंह चौहानए दरोगा श्री पंकज उमरवाल एवं नगर परिषद टीम प्रतिदिन मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुश्री संध्या सरयाम के निर्देशन में कार्य कर रही हैं ।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने फसलों के msp में वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री का माना आभार

रतलाम 09 सितम्बर 2021/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार माना है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किसान हितैषी प्रधानमंत्री हैं। वे किसानों के हित में लगातार फैसले ले रहे हैं। प्रधानमंत्री ने गेहूँए जौए चनाए मसूरए कुसुम के फूल और सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है।

प्रति क्विंटल वृद्धि

ऽ गेहूँ . 40 रूपये

ऽ चना . 130 रूपये

ऽ जौ . 35 रूपये

ऽ मसूर . 400 रूपये

ऽ सरसों . 400 रूपये

ऽ कुसुम के फूल . 114 रूपये

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment