Read Time:1 Minute, 16 Second
Ratlam Municipal Corporation Inspection

Ratlam Municipal Corporation Inspection महापौर का आकस्मिक निरीक्षण
रतलाम 18 अगस्त । महापौर ने नगर निगम के संपत्तिकर विभाग का आकस्मिक निरीक्षण कर नामांतरण प्रकरणों की जानकारी लेकर नामांतरण समय-ंसीमा में करने के निर्देष संबंधितों को दिये।
महापौर श्री पटेल ने निरीक्षण के दौरान निर्देषित किया कि संपत्ति का नामांतरण कराने आने वाले नागरिकों अनावष्यक निगम के चक्कर ना लगवाये व निर्धारित समय-ंसीमा में नामांतरण की प्रक्रिया पूर्ण करें।
इस अवसर पर उन्होने निर्देषित किया कि सभी कर्मचारी कार्यालयीन समय प्रातः 10 से सांय 6 बजे तक कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। 100 मॉईक्रान से कम मोटाई की पॉलीथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक निर्माण, भण्डारण, परिवहन, विक्रय व उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित