Ratlam Minor Atrocity Case रतलाम नाबालीग ज्यादती मामला
Ratlam minor atrocity case, Ratlam Badodia atrocity accused’s house demolished
#RatlamMinorAtrocityCase, Ratlam Badodia atrocity accused’s house demolished
रतलाम बडोदिया ज्यादती के अरोपी का ढहाया मकान
रतलीम नाबालीग से ज्यादती के मामले में प्रशासन ने कार्यवाही करते हुवे आरोपी का मकान को ढहाये जाने की कार्यवाही की।
नाबालीग से ज्यादती के मामले में कांगे्रस पार्टी के विधायक व अन्य नेताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुवे कार्यवाही करने की मांग की थी व धरने पर बैठे थे। प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुवे आरोपी पर कार्यवाही की है।
रतलाम के समीपस्थ ग्राम बडोदिया में नौ वर्षीय बालिका से ज्यादती करने वाले युवक के अतिक्रमण पर बुधवार सुबह प्रशासन और पुलिस का पंजा चला दिया।
वही पीडिता को एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता भी मुहैया कराई गई है।
इस धिनोने अपराध करने वाले के विरूद्ध कांग्रेस पैदल मार्च निकालने की तैयारी में है। पीडिता को न्याय दिलाने के उददेश्य से मंगलवार को कलेक्टोरेट पर हुए प्रदर्शन और कांग्रेस द्वारा मेडिकल काॅलेज में दिए जा रहे धरने के बाद बुधवार सुबह पुलिस और प्रशासन का अमला बडोदिया गाव पहूच कर कार्यवाही की।
Average Rating