Ratlam mayor win: रतलाम महापौर जीत को लेकर रतलाम विधायक की इज्जत लगी दांव पर, 6 candidates

0 0
Read Time:4 Minute, 22 Second

Ratlam mayor win

Ratlam mayor winरतलाम महापौर जीत को लेकर रतलाम विधायक की इज्जत लगी दांव पर

Ratlam mayor win: रतलाम महापौर जीत को लेकर रतलाम विधायक की इज्जत लगी दांव पर

रतलाम महापौर प्रत्याशी की जीत और हार यानी कि शहर विधायक चेतन कश्यप की जीत और हार का फैसला तय करेगी।

क्या प्रहलाद पटेल रतलाम महापौर की सीट जीत पाएंगे या उनके प्रतिद्वंदी मयंक जाट जिन पर युवाओं का अटूट विश्वास और भरोसा नजर आ रहा है बाजी मार जाएंगे सब कुछ साफ नजर आता नजर आ रहा है।

शहर के हरी गली मोहल्ले चौराहो पर एक ही बात हो रही है जिससे बीजेपी को नुकसान का सामना करना पड सकता है।

रतलाम नगर निगम महापौर पद के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल का टिकट कराए जाने में शहर विधायक की महत्वपूर्ण भूमिका मनी गई है। पूरा शहर जानता है नगर विधायक चैतन्य कश्यप के करीबी माने जाने वाले प्रहलाद पटेल का टिकट शहर विधायक के अनुसार ही तय किया गया है।

रतलाम नगर निगम चुनाव Ratlam mayor win को लेकर महापौर प्रत्याशी के जीतने व हारने का दामोदर शहर विधायक चेतन कश्यप के कंधों पर नजर आता है।

#Ratlam#Chunaw

रतलाम महापौर के पद को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दोनों आमने-सामने की टक्कर के लिए तैयार हो गए हैं। नामांकन भरने को लेकर जो सामने देखने को मिला वह काफी कम था। वही प्रतिद्वंदी अपने पुरे दम खम लगा रहा है।

दोनों ही अपने खेमे में अपनी-अपनी शतरंजी चालों से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। Ratlam mayor win यह चाल उनकी जनता को कितना लुभा पायेगी इस बात का फैसला जनता कर ही देगी। उसे बताने की आवश्यकता नही। किन्तु इससे जो नुकसान देखा जा रहा है वह नगर सेठ का।

बात करें पहलाद पटेल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कि उनके ऊपर नगर सेठ का पूरी तरीके से है क्योंकि रतलाम विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी की परंपरागत सीट मानी जाती रही है।Ratlam mayor win किन्तु इस बार यह कितनी सच होगी इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता नजर आ रहा है।

दोनो दलो के नेता की पकड

मयंक जाट युवा होने के चलते युवा वर्गों में अपनी काफी अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं वही प्रहलाद पटेल युवा होने के साथ मिलन सारी में कम बताए जाने के साथ घमंडी भी बताए जा रहे हैं

यह भी माना जा रहा है कि प्रहलाद पटेल घमंडी किस्म के व्यक्ति है एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रहलाद पटेल की मिलन सारी कम होने के चलते दूसरी ओर मयंक जाट मिलनसार हंसमुख होने के कारण कांटे की टक्कर हो सकती है एवं भारतीय जनता पार्टी को इस स्थिति में नुकसान भी झेलना पड़ सकता है।

कांग्रेस प्रत्याशी की बात करें तो क्योंकि उनके ऊपर काफी धाराओं में केस दर्ज है व विचाराधीन भी है। जीसका नुकसान कांग्रेस पार्टी के नेता को मिल सकता है।

रतलाम महापौर पद के लिए लगभग 6 उम्मीदवार मैदान में नजर आ रहे हैं जिनके नाम क्रमशः प्रहलाद पटेल, मयंक जाट, राजीव रावत निर्दलीय, प्रभु राठौर, रामचंद्र धाकड़, निर्दलीय अनवर खान आम आदमी पार्टी

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment