Read Time:1 Minute, 12 Second
Ratlam mayor spread obscenity, insult to god
Ratlam mayor spread obscenity, insult to god: रतलाम मेयर द्वारा फैलाई अश्लीलता भगवान का अपमान
रतलाम शहर में मिस्टर जूनियर बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता एक अश्लीलता
रतलाम में 5 मार्च को आयोजित बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में पूर्ण से अश्लीलता का प्रदर्शन किया गया यह सब किसके द्वारा आयोजित किया गया शहर के प्रथम नागरीक द्वारा।
प्रतियोगिता में आई बाॅडी बिल्डिंग प्रदर्शन नही मात्र शरिर की नुमाईश की थी जो पूरी तरह एक अश्लीलता थी जीन महिलाओं ने अपने शरिर का प्रदर्शन किया वह कहाॅ से बाडी बिल्डर लग रही थी। जो भगवान हनूमान जी के चित्र के सामने अपने शरिर की नुमाईश कर रही थी।
आप भी देख कर हैरान हो जावेंगे कि यह कैसे बाॅडी बिल्डिंग प्रतियोगिता है।
#Ratlammayorobscenity, insult to god