रतलाम सहित अन्य जिलो के रजिस्टार आफिस में पेपर की कमी से रूक रहे कार्य

Ratlam Jhabua Indore Work stopped due to lack of paperरतलाम सहित अन्य जिलो के रजिस्टार आफिस में पेपर की कमी से रूक रहे कार्य
रतलाम सहित अन्य जिलो के रजिस्टार आफिस में पेपर की सार्टेज से रूक रहे कार्य
प्रदेश का सबसे कमाउ कार्यालय रजिस्टार आफिस है। रजिस्ट्री कार्यालय से रजिस्ट्री नही मिलने के पिछे का कारण मात्र पेपर है।
पेपर की कमी के चलते रजिस्ट्रीया प्रिंट नही हो पा रही है यह हाल मात्र रतलाम जिले में ही नही बल्कि रतलाम झाबुआ मंदसौर इंदौर आदी जिलों की हालत भी इसी तरह खराब है । जीसके चलते सौदे करने वाले रजिस्ट्री तो करा लेते है किन्तु उन्हे रजिस्ट्री प्रिंट होकर समय पर नही मिल पा रही है।
Ratlam Jhabua Indore Work stopped due to lack of paper
रजिस्ट्री नही मिलने के कारण का पता लगाया गया तो जो बात सामने आई वह है मात्र पेपर जीस पेपर पर रजिस्ट्री प्रिंट होती है उसकी कमी यह कमी प्रदेश के अन्य शहरों में भी देखने को मिल रही है ।
Ratlam Jhabua Indore Work stopped due to lack of paper

इसके पिछे मुख्य कारण पेपर की कमी बताया है दूसरा यह कि पेपर की कास्ट बढ जाने से सप्लाई प्रभावित हुइ है। पूर्व में एक पेपर का बंडर जो 380 रू का आ रहा था वह वर्तमान में 400 से 420 रू के आस पास आ रहा है जिससे की पूर्व में हुए टेंडर ठेकेदार द्वारा सप्लाई नही कि जा रही बताया है। दूसरा यह कि मार्केट में पेपर लेने पर भी मार्केट में 100जीएसएम का पेपर उपलब्ध नही होना पाया गया है। जिससे डिपार्टमेंट थोडे थोडे पेपर के बंडर उपलब्ध करके कार्य को पूर्ण किया जा रहा है।
Ratlam Jhabua Indore Work stopped due to lack of paper
रजिस्टार आफिस में आने वाले ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था है पर रजिस्टार अधिकारी का कहना है कि हमारे यहा 8 से 10 लोगो के बैठने की सम्पूर्ण व्यवस्था बावजूद हमने लगभग 20 25 नागरीको के बैठने की व्यवस्था कि हूइ है जो पर्याप्त है।
भीड की स्थिति उस समय निर्मित होती है जब स्लाट बुक करने वाले को समय सुबह का दिया जाता है और वह समय न आकर समय निकल जाने के बाद आता है उस वक्त भीड ज्यादा हो जाती है जीसका हम कूछ नही कर सकते।
Ratlam Jhabua Indore Work stopped due to lack of paper
रतलाम झाबुआ के रजिस्टार साहब से बात करने पर बताया गया कि हम पूरी कोशिश कर रहे है जो रजिस्ट्रीया प्रिंट नही हो पाई है उन्हें प्रिंट कर रहे है 2 से 4 रोज में समस्त रजिस्ट्रीया रजिस्ट्री करवाने वाले ग्राहकों को प्रदान कर दी जावेगी।
#Ratlam #Jhabua #Indore #Work #stopped #due #to #lack #of #paper