Ratlam Jashne Shaman Diwan
जश्ने शमन दीवान सर्वधर्म सामूहिक विवाह का आयोजन आज रतलाम के दादा हजरत खुदा सैयद रे.अ. मित्र निवास रोड पर आयोजित हुआ
सर्वधर्म सामूहिक विवाह सम्मेलन में कुल 12 जोड़ी रतलाम मंदसौर नीमच उज्जैन धार जिले से सम्मिलित हुए हिंदू मुस्लिम सामूहिक जोड़ों में 4 जोड़े हिंदू समाज के एवं आठ जोड़ें मुस्लिम समाज के थे
इस प्रकार से सामूहिक विवाह जो कि बिल्कुल निशुल्क कराए जाते हैं, सामूहिक विवाह कराए जाने वाली कमेटी द्वारा कभी भी अपने नाम का उल्लेख नहीं किया और ना ही कभी किसी को बताया इस प्रकार से सामाजिक कार्य को करते हैं अनेक वर्ष बीत चुके हैं
जश्ने गोसिया कमेटी द्वारा सैकड़ों बालक बालिकाओं के निशुल्क विवाह एवं उन्हें उपहार के रूप में अनेक घरेलू सामग्री अभी दी जाती चूकी है
यह सामूहिक विवाह जश्ने दीवान सर्व धर्म एकता द्वारा किया जाता है जिससे कि हिंदू मुस्लिमों में भाईचारे की भावना बनी रहे
सैयद मोहब्बत अली ने बताया कि यह सामूहिक विवाह पूर्ण रूप से निशुल्क रहता है और आने वाले विवाह कार्यक्रम में समाज जनों के लिए चाहे वह हिंदू हो या मुस्लिम शुद्ध शाकाहारी भोजन का निर्माण कर लंगर का आयोजन किया जाता है
सामूहिक विवाह में जानकारी देते हुए सैयद मोहब्बत अली ने यह भी बताया कि उक्त कार्यक्रम को किए जाने में निशुल्क सेवाएं देते हैं, भंडारे व सामूहिक विवाह में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की भी अपील की गई है
इस मौके पर यह रहे उपस्थित ट्विंकल जैन बाबू भाई मोहम्मद मियां इकरार चौधरी बबलू शाहिद अली शौकत अंसारी फिरोज उर्फ लाला आदि ने अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है विवाह उपरांत उपहार स्वरूप सामग्री सैययद अफसार अली ने विवाह जोडो को भेंट की एवं कार्यक्रम को किये जाने एवं उसको सफर बनाने पर सभी आभार माना
Average Rating