Read Time:1 Minute, 17 Second
Ratlam Jaora News, भाजपा नेता पोरवाल को NDPS एक्ट में धर दबोचा
Ratlam Jaora News, भाजपा नेता पोरवाल को NDPS एक्ट में धर दबोचा
रतलाम जावरा भाजपा नेता पोरवाल को एनडीपीएस एक्ट में धर दबोचा
रतलाम जावरा ढोढर एनडीपीएस मामले में पूछताछ के लिए भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष प्रहलाद पोरवाल के पुत्र और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक को ग्वालियर पुलिस ने धर दबोचा।
पूर्व में भाजपा नेता विवके पोरवाल को अगवाह कर लेने की बाते सामने आ रही थी। जो कि एक अफवाह थी मामले का पता चला तो एनडीपीएस का मामला सामने आया है।
भाजपा नेता रतलाम के ढोढर निवासी को उनके ही घर से पुलिस उठाकर ले गई। कार्यवाही एनडीपीएस एक्ट के तहत होना सामने आया है।
उन्हे ले जाने के बाद सोश्यल मीडिया पर अपहरण की बात वायरल हुई थी।
Average Rating