Thetimesofcapital/12/04/2022/ रतलाम जयपुर आतंकी के मंसुबे हुए नाकाम
रतलाम जयपुर आतंकी, Ratlam Jaipur terrorist’s plans failed, Firoz detained
रतलाम-जयपुर आतंकी की साजिश नाकाम, फिरोज हिरासत में
#रतलाम #जयपुर को #सीरियल #ब्लास्ट से दहलाने की साजिश का पर्दाफास
होने के बाद एजेंसीयो पुलिस ATS ने अपना अपना काम करना शुरू कर दिया है।
यह बढा मामला है जब जयपुर को सीरियल बम ब्लास्ट के द्वारा दहलाने की साजिश का पर्दाफास हुआ है।
रतलाम जयपुर आतंकी: रतलाम निवासी पकडे गये आंतकी अल्तमस पिता बशीर शैरानी सैफुददीन उर्फ सैफुल्लाह पिता रमजानी दोनो निवासी शैरानीपुरा जुबेर पिता फकीर मोहम्मद निवासी आनंद कालोनी की गिरफतारी के पश्चात पूछताछ में जयपुर की जनता को जयपुर को सीरियल बम ब्लास्ट 12KG RDX करने का नापाक इरादा फेल हो गया यह सीरियल बम ब्लास्ट अगर होता तो ना जाने कितनी जान जाती । यह सोचने का विषय है।
इतनी बडी मात्रा में विस्फोटक सहित संवेदनशील उपकरणों का मिलना देश के लिये बढा खतरा है।
रतलाम जयपुर आतंकी: जयपुर को दहलाने की कोशिश के पहले नाकाबंदी के दौरान गिरफतार रतलाम के आतंकियों के मंसूबों की खोज में जुटी राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को नाहरपुरा स्थित दवाई की दुकान व्यापारी फिरोज को हिरासत में ले लिया है।
राजस्थान पुलिस रिमांड पर गिरफतार आतंकियों को मंगलवार को नकाब पहनाकर भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच फिरोज का सामना करवाया गया।
जॉच शुरू की
जीससे की फिरोज का चेहरा देखने लायक था उसका चेहरा एक दम फिका सा पडा नजर आया वह पुलिस के साथ नीचे गर्दन कर अपनी ऑखे झुका कर अलग अलग दुकानों पर पहुच रहा था।
रतलाम जयपुर आतंकी: दवा व्यापारी फिरोज ने कटटरपंथी सूफा आतंकी संगठन को कहॉ से कौन कौन सी मदद पहुचाई है इसकी जॉच शुरू कर दी है।
मंगलवार दोपहर 2:30 बजे संदिग्घ फिरोज को राजस्थान पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी न्यूरोड स्थित मारूती इंटरप्राइजेस पर लेकर पहुंचे और वहॉ से खरीदा गया केमिकल सहित अन्य सामान की जानकारी जुटाई गई।
तीन घंटे तक बंद दुकान में हुई जॉच
@रतलाम #जयपुर #आतंकी: फिरोज को नाहरपुरा एक मकान सहित चांदनी चौक स्थित इंदरमल समरथमल कलर की दुकान पर ल्रे गई वहॉ पर भी खरीदी गई सामग्री की जॉच की गई व जानकारी एकत्र की।
यह था मामला ऐसे हुआ था पर्दाफास
रतलाम जयपुर आतंकी: इससे पूर्व 30 मार्च को अफीम की सूचना पर निम्बाहेडा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रतलाम की कार क्रमांक एमपी43सीए7091 से #12 #किलो #RDX जब्त किया था।
#रतलाम #जयपुर #आतंकी: कार में रतलाम निवासी आतंकी अल्तमस पिता बशीर शैरानी सैफुददीन पिता रमजानी शैरानीपुरा एवं जुबेर पिता फकीर मोहम्मद निवासी आनंद कालोनी जीन्हे गिरफतार किया गया था। उसी के बाद से पुरा मामला सामने आया था।
पुछताछ में हुआ था बडा खुलासा
इस बात का खुलासा कि उक्त #12 #किलो #RDX से जयपुर को दहलाने सीरियल बम ब्लास्ट करने की योजना थी आतंकीयों की ।
अन्य लोगो को किया गया था गिरफतार
इसके बाद राजस्थान पुलिस एटीएस के इनपुट पर सूफा संगठन का मास्टर माइंड इमरान खान निवासी मोहन नगर सहित आमीन फावडा और आमीन अब्दुल को पकरडकर राजस्थान पुलिस के सुपुर्द किया था।
#रतलामजयपुर #आतंकी: रतलाम व राजस्थान पुलिस एटीएस मास्टर माइंड व उसके आतंकी साथीयों को रतलाम लाकर और भी गहरी पुछताछ पडताल कर रही है।
आज मंगलवार 12.04.2022 को गिरफतार आतंकियों के द्वारा खोले राज पर दवा व्यापारी संदिग्ध को हिरासत में लेकर जांच में जुटी रही पुलिस व उनकी टीम ।
आगे ओर भी खुलासे होने का अनुमान राजस्थान एमपी पुलिस द्वारा लगाये जा रहे है।
रतलाम जयपुर आतंकी: जयपुर को दहलाने की कोशिश नाकाम
#रतलामजयपुरआतंकी: पढते रहीये द टाईम्स ऑफ केपिटल न्यूज डॉट कॉम
यह भी पढे:– देवघर रोप वे 2500फीट की उंचाई पर जान का खतरा मंडराती मौत