Ratlam Jaipur Connection रतलाम बडी कार्यवाही RPF 20 किलो सिल्वर 16लाख पढे एवं देखे पुरी खबर
Ratlam Jaipur Connection: Foul play रतलाम बडी कार्यवाही RPF 20 किलो सिल्वर 16लाख
रतलाम बडी कार्यवाही RPF के द्वारा कि गई जीसमें लाखों रू की नगदी के साथ 20 किलो सिल्वर व 16लाख रू के लगभग की नगदी बरामद की है।
रतलाम में RPF की क्राइम ब्रांच ने बडी कार्यवाही करते हुए यह सब कुछ बरामद किया।
Ratlam RPF की टीम ने अवैध रूप से कारियर के मार्फत काम करने वाले कूली की तलाशी ली तो उसके पास से 16 लाख नगद और 20 किलों चांदी बरामद हुई है।
RPF द्वारा आयकर इंदौर को किया सूचित
उक्त मामले को संज्ञान में लिया जाकर Indore RPF द्वारा आयकर विभाग को जानकारी भेज दी है।
कहॉ जा रहा था पैसा व चांदी
दरअसल Ratlam रेलवे स्टेशन पर पकडी गई चांदी और नगद रूपये ट्रेन से जयपुर भिजवाए जा रहे थे। बरामद किया गया रूपया व चांदी किसकी है अभी फिलहाल पता नही चला जॉच जारी है।
किससे प्राप्त हुआ रूपया व चांदी
Ratlam रेलवे सूत्रों के मुताबीक कोरियर का काम करने वाले अकबर नामक कूली से RPF क्राइम ब्रांच ने बरामद किया है।
ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि यह पूरा माल व पैसा Ratlam के ही किसी व्यापारी का हो सकता है जो #अकबरकूली के द्वारा कोरियर किया जा रहा था।
Average Rating