Read Time:46 Second
Ratlam headlines रतलाम जिले के 231 जिला बदर
रतलाम जिले के 231 जिला बदर
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति स्थापना के तहत उल्लेखनीय रूप से कार्रवाई की जाकर 231 आरोपियों को जिला बदर किया गया है जिससे असामाजिक तत्वों, अपराधिक तत्वों में कानून का भय स्थापित हुआ है। इसी कड़ी में 4 आरोपियों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून में जेल भेजा गया है।
Average Rating