Ratlam Fraud of Rs 12000 रतलाम, पटवारी बन 12000रू की ठगी कर दी
Ratlam Fraud of Rs 12000 रतलाम अजय मालीया ने पटवारी बन 12000रू की ठगी कर दी
रतलाम में आये दिन कुछ न कुछ नये मामले देखने को मिलते है ऐसा ही एक मामला आकाशवाणी केन्द्र नागौर राजस्थन के रहने वाले के रह मोहम्मद इशाक मुन्ना पिता मोहम्मद यासीन के साथ की गई।
रतलाम के कोर्ट चैराहा के पास पुरानी तहसील पर अजय नाम का लडका नागौर निवासी मोहम्मद इशाक उर्फ मुन्ना व उनके परिवार से मिलता है और कहता है कि उनकी राजपूरा पंचायत स्थित 30 बीघा कृषि भूमि की नपती सीमांकन करवा देगा क्यो कि वह स्वयं पटवारी रहा है।
अजय मालीया ने इस प्रकार से नागौर से आये प्रार्थीयो को अपने झासे में लेकर नपती आदी करवाये जाने एवं गिरधावर पटवारी आदि अधिकारियों से बात हो गई है 20हजार रू इसमें खर्च आयेगा बताया गया वरना यह काम नहीं होगा।
इस प्रकार से अजय मालीया नामक व्यक्ति ने नागौर निवासीयों के साथ ठगी को अंजाम दिया और आॅन लाईन के माध्यम से पैसा प्राप्त किया इस बात की शिकायत नागौर निवासी मो. यासीन ने एसपी आफिस पहूचकर एसपी महोदय को गई है। मो. यासीन मो. 9660059463
अजय मालीया 9575532586 बताया जाता है कि पुराने शहर पटवारी कार्यलय तहसील के आस पास बैठक है साथ ही वह कोर्ट चैराहे के पास भी रहता है।
इस बात की लेखी रिपोर्ट आवेदक ने पुलिस अधिक्षक को की हैै और बताया कि मेरे बाप दादाओं की भूमि राजपूरा पंचायत शहर रतलाम में है हम लोग लोग नागैार से अपनी भूमि की नपती सीमांकन करवाने आये हूए थे। तभी एक बंदा जो अपने आप को पटवारी बता रहा था कह रहा था कि मै आपकी नपती करवा दूंगा मे भी पटवारी हूॅ मुझे 22,000/-बीस हजार रू दे दो। बीस हजार रू मांगने पर हमने उसे 12,000/-बारह हजार रू दिये थेै। जिसका हमारे पास सबूत है।
#RatlamFraudOfRs12000: रतलाम अजय मालीया ने पटवारी बन 12000रू की ठगी कर दी
आवेदक ने जब अजय मालीया को फोन लगाया तो कहने लगा की मुझे कोई पुलिस न तो तलाश कर सकती है और ना ही कोई मेरा कुछ बिगाड सकता है।
आवेदक के पास दिये गये रूपयों का ब्योरा भी और फोटो है, आवेदक की फोन पर बात होने पर अजय ने यह की बताया कि वह तहसील से बोल रहा है और बीस हजार रू का खर्च आयेगा।
आवेदक का सामना पटवारी से हुआ तो पता चला ऐसा कोई पटवारी नही है व्यक्ति नहीं है
ठगी का शिकार हुवे यासीन से पूछने पर बताया कहा कि हम लोग पुलिस अधिकक्षक के पास षिकायत करने जा रहे है।
Ratlam Fraud of Rs 12000: रतलाम अजय मालीया ने पटवारी बन 12000रू की ठगी कर दी
Average Rating