Ratlam Environmental Rally: किस प्रकार की पर्यावरण रैली जीससे पर्यावरण का विकास न हो
कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने पर्यावरण रैली को हरी झंडी दिखाई
रतलाम 25 जुलाई 2022/ पिपलोदा की जय जवान जय किसान संस्था द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आयोजित पर्यावरण रैली को कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
सोमवार कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने पर्यावरण हितैषी कार्य की सराहना की और रैली में शामिल व्यक्तियों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डी.एफ.ओ. श्री डी.एस. डोडवे, सीईओ जनपद श्री आर.एस करजरे, कार्यपालन यंत्री श्री पी.के. गोगादे, जिला योजना अधिकारी श्री बालकृष्ण पाटीदार, श्री विवेकसिंह राठौर, श्री दिलीप पाटीदार, श्री एजाज शेख आदि उपस्थित थे।
रैली में शामिल व्यक्ति विभिन्न ग्रामों में भ्रमण करके वृक्षारोपण एवं पर्यावरण जनजागृति का उद्देश्य लेकर निकले थे।
पर्यावरण के लिए ठोस कदम उठाने पडेंगे जो किसी ने नही उठाए
हमे रैली के साथ क्या करना होगा
क्यों करना होगा
इससे क्या होगा फायदा
कैसे पर्यावरण को बचाय एवं वृक्षों को बढाये उसमें वृद्धि करें।
इस और कूछ नया करने की आवश्यकता है मात्र रैली निकाल कर ही संदेश से काम हो जाता है हर गली मोहल्लो में गावों में शहरों में माइक से एलान करवा दिया जाता । किन्तु हमे पर्यावरण बचाने उसमें वृद्धि करने के नये तरीकों पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है।
दिन प्रतिदिन मौसम बदल रहा है मौसम की गर्मी से देश विदेश हाहाकार मचा रहे है। ऐसे में हम क्यों न कूछ नया करें और हर स्थान पर पेड लगा कर हमारा यह जहॉ हराभरा सुखदाय जहॉ बना दे।