Thetimesofcapital/23/02/2022/रतलाम रोजगार रतलाम जिले के युवाओं को मिल रहा रोजगार
@रतलाम रोजगार विधायक श्री चेतन्य काश्यप तथा कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने रोजगार मेले का निरीक्षण किया तथा ऑफर लेटर वितरित किए
379 युवाओं का रोजगार के लिए चयन हुआ
रतलाम रोजगार: रतलाम के सैलाना रोड स्थित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित रोजगार मेले में रतलाम शहर विधायक श्री चैतन्य काश्यप तथा कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा निरीक्षण किया गया।
कंपनियों द्वारा चयनित युवाओं को ऑफर लेटर का वितरण विधायक तथा कलेक्टर द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रदीप उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, श्री मुकेश जैन, श्री प्रहलाद पटेल, आईटीआई प्राचार्य श्री UP अहिरवार आदि उपस्थित थे।
379 युवाओं का रोजगार के लिए चयन हुआ
रतलाम रोजगार: रोजगार मेले में 591 युवाओं का पंजीयन किया गया 29 कंपनियों द्वारा रोजगार मेले में सहभागिता की गई 379 युवाओं का रोजगार के लिए कंपनियों द्वारा विभिन्न पदों पर चयन किया गयाए उनको ऑफर लेटर प्रदान किए गए।
@रतलामरोजगार: इस मौके पर विधायक श्री काश्यप ने आईटीआई में एक लेथ मशीन ब्रांच में कंप्यूटराइज्ड प्रोग्रामिंग हेतु दक्ष प्रोग्रामिंग ऑपरेटर को नियुक्त करने के लिए निर्देशित किया जिससे कि छात्र बेहतर ट्रेनिंग प्राप्त कर सकें। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि लेथ मशीन कंप्यूटर प्रोग्रामिंग हेतु आईटीआई को राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
श्री काश्यप ने बताया कि रतलाम जिले में 1500 हेक्टेयर में देहली मुम्बई इण्डिट्रीयल कारिडोर एवं औद्योगिक क्षेत्र का निर्माण होने वाला है जिसमें युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। औद्योगिक क्षेत्र रतलाम जिले की दिशा एवं दशा बदलने में अहम भूमिका अदा करेगा।
Read now:–January 12 golden day for Ratlam district
Read now:–रतलाम में रोजगार मेला 11 फरवरी को आयोजित होगा
Average Rating