Ratlam corporation worker should be honored

Ratlam corporation worker should be honored रतलाम निगमकर्मी हुवे सम्मानित
रतलाम 16 अगस्त। 15 अगस्त 2022 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर निगम महापौर माननीय श्री प्रहलाद पटेल नेे निगम भवन पर ध्वजारोहण किया।
महापौर श्री प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर सभी को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हमनें आजाद भारत में जन्म लिया है।
निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीशा शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा नेता प्रतिपक्ष श्री शांतिलाल वर्मा ने कहा कि आज हम बड़े ही हर्शोल्लास से हमारे भारत देश की आजादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है। हमें यह आजादी लाखो शहीदों की कुर्बानी के बाद विरासत मंे मिली है इसे हमें कायम रखना होगा।
नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा निगम के 10 अधिकारी/कर्मचारी श्री राजेन्द्र मिश्रा, हेमन्त बन्दोडिया, यकिउद्धीन अंसारी, जितेन्द्र माली, अंकित जौहरी, मनीश आदिवाल, श्रीमती यशोदाबाई, अफसार मसीता, राजेन्द्र कौशल व जयप्रकाश-को उत्कृश्ट कार्य करने पर प्रशस्ती पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।