Ratlam Congress board will be formed under the leadership of Mayank Jat. Mr Kataria
Ratlam Congress board will be formed under the leadership of Mayank Jat. Mr Kataria
’मयंक जाट के नेतृत्व में कांग्रेस का बोर्ड बनेगा. श्री कटारिया’
सम्मेलन के आरम्भ में स्वागत भाषण में महेंद्र कटारिया ने कहा कि रतलाम नगरीय निकाय चुनाव में हमारे पक्ष में जबरजस्त माहौल है।
जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है
हर वार्ड में महापौर और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को अभूतपूर्व समर्थन मिल रहा है। हम सभी इस समर्थन को विजय में परिवर्तित करवाने के लिए जुट जाएँ। यही हमारा ष्विजयनादष् होना चाहिए।
हमारी विजय सुनिश्चित
उन्होंने कहा कि इस बार युवा उर्जावान महापौर मयंक जाट के नेतृत्व में कांग्रेस का बोर्ड बनने जा रहा है। जनता ने विगत परिषदों में भाजपा की कथनी और करनी का फर्क देख लिया है।
उन्होंने 11 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के रतलाम में रोड शो सहित अन्य कार्यक्रमों को सफल बनाने का आव्हान किया। सम्मेलन में उपस्थित वरिष्ठजनों ने भी मार्गदर्शन दिया।
’रतलाम का विकास जनभावना के अनुरूप करेंगे. श्री जाट’
महापौर उम्मीदवार मयंक जाट ने कहा कि मैंने तय किया है कि Ratlam Congress board रतलाम का विकास जनभावना के अनुरूप होना चाहिए ।
’हर वार्ड से सकारात्मक फीडबैक सुखद’
श्री जाट ने कहा कि अभी तक मैंने शहर में लगभग 90 फीसदी वार्डों में आपके सहयोग और उपस्थिति में जनसम्पर्क पूरा कर लिया है। हर वार्ड से हमें भरपूर आशीर्वाद मिल रहा हैए जो किसी बड़े परिवर्तन का स्पष्ट संकेत है।
Average Rating