Ratlam collector’s attitude sharp
Ratlam collector’s attitude sharp रतलाम कलेक्टर के तेवर तेज, कार्य नहीं करने पर कर देंगे सस्पेंड
रतलाम कलेक्टर के द्वारा चेतावनी भरे लफ्जों में तहसीलदार नायब तहसीलदार को सस्पेंड कर देने की चेतावनी दी है। रतलाम कलेक्टर की चेतावनी इस कारण से है कि हितग्राहियों को पात्र होने के बावजूद भी पट्टे नहीं मिले या उसमें किसी भी तरह की कोताही बऱती गई तो तहसीलदार नायब तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया जावेगा।
रतलाम जिले में पात्र हितग्राहियों के आवेदन काफी समय से हो रहे हैं अभी तक शहर में लगभग 2000 से अधिक पात्र हितग्राहियों को पट्टे वितरण का कार्य लगभग हो चुका है।
रतलाम जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी पट्टे वितरण का कार्य सुचारू रूप से जारी है.
Ratlam collector’s attitude sharp
मालूम हो कि रतलाम शहर से अभी तक 2000 पात्र हितग्राहियों को पट्टे वितरित करने का काम पूर्ण हो चुका है। पटटे जारी होने और सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में कमी पर नाराजगी जताते हुए रतलाम कलेक्टर ने अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की चेतावनी दी है।
#RatlamCollector’sAttitudeSharp
रतलाम शहर सहित जिले के जावरा सैलाना पिपलौदा रावटी आलोट आदि ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री आवासीय अधिकार योजना के तहत कम संख्या में पट्टे वितरित पर कलेक्टर नाराज हुए हैं।
रतलाम कलेक्टर द्वारा यह भी कहा गया कि अगर कोई पात्र हितग्राही पट्टे से वंचित रहा तो नायब तहसीलदार, तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया जावेगा एवं एसडीएम के विरुद्ध भी कार्यवाही के लिए शासन को लिखा जावेगा
रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को ही समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अफसरों को यह जानकारी दी साथ ही चेतावनी भी दी। मुख्यमंत्री भू अधिकार आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हितग्राही को दिए जाने वाले पटटो की जानकारी संबंधित अधिकारियों से ले रहे थे
#Ratlam #collector’s #attitude #sharp
मुख्यमंत्री आवासीय अधिकारी योजना के क्रियान्वयन के रेंडम निरीक्षण के निर्देश भी कलेक्टर रतलाम द्वारा दिए गए।
