रतलाम, 9 नवंबर 2023।* रतलाम शहर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा के समर्थन में जिला व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई। जिला व्यापारी प्रकोष्ठ की बैठक में अध्यक्ष विशाल डांगी ने पारस दादा के समर्थन में कांग्रेस कार्यालय पर बैठक हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर व्यापारियों ने प्रमुखता से समस्या रखकर अलग-अलग पांच बिंदु पर चर्चा की।
बैठक में फ्लैक्स जो बन रहे हैं तथा बड़े बोर्ड लग रहे हैं उन पर विधायक प्रत्याशी पारस दादा व कमलनाथ जी के फोटो के साथ वचन पत्र एवं अन्य योजनाएं को छापकर प्रमुखता से प्रचार प्रसार करने का निर्णय लिया। इसके अलावा व्यापारियों के बारे में जो घोषणा कमलनाथ जी ने की है उनकी पर्चे छपवाये एवं फ्लैक्स लगवाए। व्यापारियों द्वारा जनसंपर्क 14 -15 नवंबर को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे किया जाएगा, हर व्यापारी कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा को जिताने की अपील करेंगे । मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए व्यापारिक स्तर पर प्रचार करेंगें।
इसके अलावा रजिस्टार ऑफिस जो वर्षों पुराना हो चुका है, वहां पर कई सुविधाएं नहीं है। पीने के पानी व शौचालय की व्यवस्था की जाए और रजिस्ट्री का सरलीकरण किया जाए। इस दौरान कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा ने कांग्रेस की सरकार बनते ही त्वरित हल करने का आश्वासन दिया। व्यापारियों ने कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा को अधिक से अधिक मतों से विजय बनाने का संकल्प लिया। बैठक में विशाल डांगी, अंकित सिसोदिया, ललित चोपड़ा, बाबूलाल पीरोदिया, हर्षित खंडेलवाल ,मोतीलाल सोनी, उमेश शर्मा, कमल कटारिया, मुकेश शर्मा ,सुनील डांगी, प्रकाश लौढा, विकास जैन, मोहित जैन व श्री सुराणा जी मौजूद रहे।
Average Rating