Ratlam Chunav,रतलाम में पटेल की पटेलाई या जाट के होंगे ठाठ
रतलाम नगर निगम पार्षद महापौर के चुनाव का दंगल चरण पर पहूच चूका है बीजेपी और कांग्रेस ने अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतार कर रतलाम की राजनीति में तहलका मचा दिया एक और पटेलाई है तो दूसरी और जाट के ठाठ।
जाट के पहली बार रतलाम नगर निगम चुनाव में उम्मिदवारी जताई है।
Ratlam Chunav, रतलाम में पटेल की पटेलाई या जाट के होंगे ठाठ
बीजेपी महापोैर प्रत्याशी ने शहर में कदम रखते ही मारपीट दंगा शुरू हो गया जबकी कांग्रेस प्रत्याशी के रतलाम आगमन को लेकर युवाओं में उत्साह नजर आया।
नामांकन भरने साथ पहूचेंगे भाजपा नेता कार्यकर्ता
नगर निगम चुनाव में महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल 18 जून को प्रदेश के लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, सांसद गुमानसिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में नामांकन प्रस्तुत करेंगे। उनके नामांकन प्रस्तुति की रैली अलकापुरी चौराहा से सुबह 9.30 बजे आरंभ होगी और शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई कलेक्टोरेट पहुंचेगी।
#RatlamChunav, #रतलाम में #पटेल की #पटेलाई या #जाट के #होंगे #ठाठ
भाजपा जिला मीडिया सहप्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि नामांकन रैली अलकापुरी चौराहा से सैलाना बस स्टैण्ड, शहीद चौक, धानमण्डी, गणेश देवरी, तोपखाना, चांदनीचौक, चौमुखीपुल, डालू मोदी बाजार, नाहरपुरा, कॉलेज रोड से नगर निगम, दो बती होते हुए दिलबहार चौराहा से महू रोड स्थित नवीन कलेक्टोरेट कार्यालय जाएगी।
Ratlam Chunav, रतलाम में पटेल की पटेलाई या जाट के होंगे ठाठ
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, बजरंग पुरोहित, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक पोरवाल, निमिष व्यास, आशा मौर्य, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, पूर्व महापौर शैलेन्द्र डागा, निगम चुनाव संचालन समिति प्रभारी मनोहर पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, बलवंत भाटी, सुनील सारस्वत, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, जिला कार्यालय मंत्री मनोज शर्मा, जिला मंत्री सोना शर्मा, शैलेन्द्रसिंह सिसौदिया सहित मोर्चा पदाधिकारी अनिता कटारिया, विप्लव जैन, डॉ. राजेश शर्मा, यतिन्द्र भारद्वाज, इब्राहिम शैरानी, मधु पटेल एवं पार्टी नेता प्रेम उपाध्याय, प्रवीण सोनी, प्रहलाद राठौड़, दिनेश राठौड़, सोमेश पालीवाल, मण्डल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयुर पुरोहित, कृष्ण कुमार सोनी, आदित्य डागा, मण्डल प्रभारी विनोद यादव आदि ने कार्यकर्ताओं से इस अवसर पर अधिक से अधिक की संख्या में उपस्थित रहने का आह्वान किया।
कांग्रेस प्रत्याशी ने भी अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए बिती रात से ही सतरंज की चाल की बीसात कर ली है।
Average Rating