Ratlam Case in Madhya Pradesh मध्यप्रदेश का मामला रतलाम में मतपेटी स्ट्रांग रूम की सील टूटी आखिर क्या है इसके पिछे राज, हंगामा जानिये
रतलाम की राजनीति वैसे ही पूरे मध्यप्रदेश लेवल पर कही सुनी देखी गई है कि किस प्रकार से नगर निकाय चुनाव में नाटक नोटंकी देखने को मिली।
अब एक और नया मामला जो कि प्रदेश लेवल पर देखने को मिलेगा वह यह कि ईवीएम स्ट्रांग रूम की सील टूटने का आरोप कांग्रेस ने लगाया है। और इसको लेकर हंगामे की स्थिति निर्मित हुइ है।
आरोप यह है कि इवीएम जहा पर रखी गई है उस स्थान की सील टूटी है। इस बात को लेकर कांग्रेस ने हंगामा किया ।
जबकी प्रशासन ने इस बात को पूरी तरह से नकार दिया है।
आरोप यह है कि इवीएम जहा पर रखी गई है उस स्थान की सील टूटी है। इस बात को लेकर कांग्रेस ने हंगामा किया ।
जबकी प्रशासन ने इस बात को पूरी तरह से नकार दिया है।
रतलाम के स्थानीय शासकीय कला एवं विज्ञान महाविघालय में बनाए गए इवीएम स्ट्रांग रूम की सील टूटने के आरोप को लेकर कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया
कांग्रेस के इस आरोप के बाद प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहूचे और जिला प्रशासन ने दोनो दलों की उपस्थिति में सील टूटने की बात को नकारते हुए इवीएम को पूर्णतः सुरक्षित पाया।
इवीएम के सील टूटने की बात को लेकर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने कालेज पहुचकर स्ट्रांग रूम की सील टूटने के आरोप लगाए। एवं मीडिया को दरवाजों की टूटी हुई सील दिखाई।
इस हंगामे की बात को लेकर जिला कलेक्टर भी मौके पर पहूचे साथ में अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर बुलाया और स्ट्रांग रूम का निरिक्षण किया इस बात से संतुष्ट किया कि किसी प्रकार की कोई सील नही टूटी है।
Average Rating