Ratlam bitter liquor strange case: कलेक्टर को शिकायत करने पहूचा खरीदार, 1200Rs

0 0
Read Time:3 Minute, 27 Second

Ratlam bitter liquor strange case

Ratlam bitter liquor strange case: कलेक्टर को शिकायत करने पहूचा खरीदार

Ratlam bitter liquor strange case रतलाम कडवी दारू अजीब मामला कलेक्टर के पास पहूचा खरीदार

रतलाम एक अजीब मामला उस समय कलेक्टर रतलाम के सामने आया जब एक दारू पिने वाला खरीदार दारू लेकर कलेक्टर साहब के पास पहूच गया और बताने लगा कि साहब हमने दारू की दूकान से दारू खरीदी किन्तु उसे पी तो उसका स्वाद बेहद कडवा लगा।

खरीदार
दारू खरीदार कहता है साहब हमने सोमवार रात को शराब की एक बोतल 1200रूपए में खरीदी और हम 4-5 दोस्तो ने बैठकर दारू पीने लगे तो पहले पैग में दारू का स्वाद हमे कडवा जो कि बेहद ही खराब था लगी उसे पीने के पश्चात हमे घबराहट भी होने लगी साथ ही जलन भी
यह बाद दारू खरीदार ने रतलाम कलेक्टर के सामने उपस्थित होकर कही और कहा कि इसकी जॉच करवाई जावे।

कौन है शिकायतकर्ता

उक्त दारू की बोतल के संबंध में रतलाम कलेक्टर को शिकायत करने पहूचा रतलाम की तहसील रावटी का कन्हैयालाल भाभर।

कलेक्टर रतलाम को दिया शिकायत का आवेदन

कन्हैयालाल भाभर रतलाम कलेक्टर को मंगलवार शिकायत पत्र दिया। खरीदार ने रतलाम के लक्कडपीठा स्थित दारू की दूकान से दारू की बोतल खरीदी थी जीसका बील भी कलेक्टर रतलाम को सोपा।

कौन सी दारू की बोतल

खरीदार ने ब्लैंडर प्राईड की बोतल 1200रू में खरीदी थी जिसका बील भी दूकानदार से लिया गया था। दारू पीने पर पहले पैग में दारू खराब लगी स्वाद कडवा था पीने के बाद जलन कर रही थी। यह सभी बाते पीने वाले ने नरेन्द्र कुमार सुर्यवंशी कलेक्टर रतलाम को कही।

Ratlam bitter liquor strange case: कलेक्टर को शिकायत करने पहूचा खरीदार

दारू खरीदने की शिकायत सेल्समेन को कि
दारू विक्रेता सेल्समेन ने बताया कि यह दारू नई है किन्तु इस बात पर खरीदार का कहना था कि दारू विक्रय करते वक्त दारू की बोतल पर कवर नही था। और सेल्समेन ने खरीदार की बात सुनने से मना कर दिया।

जॉच करवाई जाने की कही बात
दारू खरीदार ने कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सुर्यवंशी से कहा कि दारू की जॉच करवाई जावे मेने पूरे पैसे देकर दारू खरीदी है मुझे न्याय मिलना चाहिये।

कलेक्टर साहब ने मुस्कुराते हुवे खरीदार को कहा कि ऐसी बात है तो इसकी जॉच करवाई जावेगी। और अपने अधिनस्तो को जॉच के आदेश दिये।

#Ratlam #bitter #liquor #strange #case: कलेक्टर को शिकायत करने पहूचा खरीदार

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment