Ratlam Bhagwat Katha is the second day
Ratlam Bhagwat Katha is the second day कथा में आज संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष रहेंगे मुख्य अतिथि
दूसरे दिन संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष भरतदास बैरागी रहेंगे मुख्य अतिथि
रतलाम, 29 मई 2023। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं श्री हरिहर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के दूसरे दिन संस्कृत बोर्ड के अध्यक्ष भरतदास बैरागी मुख्य अतिथि रहेंगे। बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी महाराज के मुखारविंद से कथा सांय 4 बजे से सांय 7 बजे तक आयोजित होगी।
दो स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए वाहन व्यवस्था
रतलाम, 29 मई 2023। महामंडलेश्वर स्वामी श्री चिदम्बरानंद सरस्वतीजी महाराज के मुखारविंद से कथा श्रवण के लिए बरबड़ स्थित विधायक सभागृह में कथा स्थल तक श्रद्धालुओं के आने-जाने के लिए आयोजन समिति ने दो स्थानों से निःशुल्क मैजिक वाहनों की व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए बाल चिकित्सालय के समीप एवं बाजना बस स्टैंड से प्रतिदिन दोपहर 3.30 बजे से वाहनों की व्यवस्था रहेगी। कथा सांय 4 से सांय 7 बजे तक होगी। कथा समाप्ति के पश्चात पुनः दोनों स्थल तक श्रद्धालुओं को छोड़ने की व्यवस्था रहेगी।
Average Rating