Thetimesofcapital/08/04/2022/ Ratlam All News: रतलाम न्यूज पथ विक्रेता ऑन लाईन आवेदन रतलाम नगर निगम द्वारा
Ratlam All News: Street Vendor Online Application by Ratlam Municipal Corporation
पथ विक्रेता के लिये रतलाम नगर निगम कार्यालय द्वारा नये आवेदन हेतू ऑन लाईन सेवा दोबारा शुरू की जा रही है।
आवेदक जो कि पथ विक्रेता का कार्य करते है जिन्है पूर्व में ब्याज मुक्त राशि प्राप्त हो चुकी होकर पूर्ण पैसा जमा किया जा चुका है उन पथ विक्रेता के लिये खुशखबर है।
#रतलाम 8 अप्रैल। नगरीय क्षेत्र रतलाम के ऐसे पंजीकृत एवं पात्र पथ विक्रेता जिन्हे प्रथम कार्यशील पूंजी हेतु ब्याज मुक्त ऋण Loan प्राप्त नहीं हुआ है तथा जिन्होने प्रथम कार्यषील पूंजी का ऋण #Loan जमा करा दिया है उन्हे संकल्प से सिद्धी विषेश अभियान के तहत 10 व 20 हजार का ब्याज मुक्त “Loan” ऋण उपलब्ध कराने हेतु नगर निगम द्वारा निगम के झोन कार्यालयों पर ऑन लाईन आवेदन भरे जा रहे हैं।
Ratlam All News: रतलाम निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया ने बताया कि प्रथम कार्यषील पूंजी हेतु 3149 हितग्राहियों को राषि रूपये 10,000/- तथा द्वितीय कार्यषील पूंजी हेतु 220 हितग्राहियों को राषि रूपये 20,000/- ब्याज मुक्त Loan ऋण उपलब्ध कराया गया है।
Ratlam All News: एनयूएलएम NULM स्वरोजगार #Loan ऋण योजना में 115 हितग्राहियों व एनयूएलएम “NULM” स्वरोजगार समूह “Loan” ऋण योजना में 5 समूह को “Loan” ऋण उपलब्ध कराया गया है।
#Ratlam All News: #पथ #विक्रेताओं को ब्याज मुक्त Loan ऋण के लिये #ऑन लाईन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु आवष्यक दस्तावेज के रूप में बैंक पास बुक, आधार कार्ड, पथ विक्रेता पंजीयन कार्ड व आधार लिंक से मोबाईल नम्बर साथ लाना होगा।
पथ विक्रेताओं को ब्याज मुक्त ऋण के लिये ऑन लाईन आवेदन प्रस्तुत करने के साथ ही अपने कार्य को निरन्तर आगे बढाना है सरकार उददेश्य यही है कि पथ विक्रेता निरन्तर विकास करें प्रगति करें।
#Ratlam #All #News: इसके लिये सरकार पूर जोर कोशिश कर रही है जो पथ विक्रेता अपने पूर्व लिये गये लोन को चुका देते है उन्हे दोबारा लोन राशि बढाकर प्रदान किया जा रहा है। इसके लिये स्ट्रीट वेंटर को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए आगे बढना होगा।
Average Rating