Ratlam accident 6 tragic death collector took care of the child
Ratlam accident 6 tragic death collector took care of the child
Taking care of the child who was separated from his parents in the accident, he was immediately taken to the hospital.
Accident occurred at Satrunda intersection in the district
कलेक्टर तथा एसपी तत्काल मौके पर पहुंचे, घायलों को फौरन जिला चिकित्सालय पहुंचाया
रतलाम 4 दिसंबर 2022/ रतलाम जिले के सातरुंडा चौराहे पर रविवार को ट्रक द्वारा हुई दुर्घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक से अभिषेक तिवारी तत्काल मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए फौरन जिला चिकित्सालय पहुंचाया। दुर्घटना में 5 व्यक्तियों की मृत्यु की सूचना है।
Ratlam accident 6 tragic death collector took care of the child
मृतको एवं घायलों को 108 एंबुलेंस वाहन तथा टोल नाके की एंबुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय पहुचाया गया। जिला चिकित्सालय में पूर्व सूचना दी जाकर अस्पताल में बेड तथा उपचार की पूर्व तैयारी की गई। जिला चिकित्सालय के डॉ. यश जायसवाल, डॉ. वर्षा कुरील, डॉ. रवि दिवेकर, डॉ. कृपालसिंह राठौर सहित मेडिकल स्टॉफ द्वारा तत्काल उपचार प्रारंभ किया गया। इस दौरान एक गंभीर घायल को उपचार के लिए इंदौर पहुंचाया गया है। 10 घायल रतलाम जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है।
#Ratlamaccident #6tragicdeath #collector #took #care #of #the #child
कलेक्टर ने संवेदनशीलता से बच्चे को चिकित्सालय पहुंचाया
इस दौरान कलेक्टर श्री नरेन्द्र सूर्यवंशी द्वारा संवेदनशीलता रखकर दुर्घटना में माता-पिता से बिछड़े बालक को तत्काल संभालते हुए अपने शासकीय वाहन से मातृ एवं शिशु चिकित्सालय रतलाम पहुंचाया गया।
दुर्धटना देख सबसे होश उंड गये सहम गये जीसने देखा हादसा कलेक्टर तुरंत बच्चे को गोद में लेकर उसे संभालते हुवे देख रेख की जिम्मेदारी लेते हुवे स्वयं के सरकारी वाहन से अस्पताल पहुचाया बच्चा स्वस्थ्य है।
#Ratlam #accident 6 tragic death #collectortookcare of the child
Average Rating