Ratlam कलेक्टर व प्रशासन के आगे बील में दबा एहसान, 34, Good News

0 0
Read Time:3 Minute, 51 Second

Ratlam कलेक्टर व प्रशासन के आगे बील में दबा एहसान

Ratlam कलेक्टर व प्रशासन के आगे बील में दबा एहसान

Ratlam कलेक्टर व प्रशासन के आगे बील में दबा एहसान

Ratlam रतलाम कृषि उपज मण्डी के पिछे स्थित भूमि पर रजिस्ट्री धारक को उनके प्लाट नहीं देने डरा धमका कर भगा देने आना कानी करने से लेकर गुण्डागर्दी किये जाने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने पूर जोर कोशिश कर प्लाट धारको को उनका हक दिलवाये जाने की बडी पहल कि गई ।

रजिस्ट्री धारक प्लाट स्वामी मौके पर उपस्थित थे साथ तहसीलदार मौजा पटवारी का पूरा हमला एवं पुलिस थाना दो बत्ती के थाना प्रभारी पाटनवाला अपने पुरे पुलिस दल पर सक्रिय नजर आया किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने को लेकर तैयार थे।

वर्ष 1995 में हूई रजिस्ट्री का भ्ूामि स्वामी ने रजिस्ट्री धारको को आज तक कब्जा नही दिया जाकर उनके साथ धोखा धडी की जा रही थी एवं डरा धमकार उनके प्लाटों से भगा दिया करता था जिस पर स्थानीय प्रशासन व कलेक्टर सूर्यवंशी ने कार्यवाही की ओर प्लाट धारको को उनका हक दिलाया।

Ratlam कलेक्टर व प्रशासन के आगे बील में दबा एहसान

उक्त भूमि एहसान खाॅ पिता अब्दुल लतीफ खाॅ निवासी शैरानीपुरा के पूर्व में दर्ज थी जीस भुमि का एहसान खाॅ अन्य विक्रेतागण को विक्रय कर चूका था किन्तु उन्हे कब्जा नही देने एवं डरा धमकाकर भगा देता था जिस पर प्लाट धारको ने वर्ष 1995 से प्रशासन को गुहार लगा रहे थे जो अब जाकर प्लाट धारको को उनका हक कलेक्टर सूर्यवंशी ने दिलवाया।

मौके पर दल बल के साथ पूरा पुलिस प्रशासन मोजूद था साथ ही मौजा पटवारी गिरधावर तहसीलदार आदी मौके पर मौजूद रहकर नपती आदी करवाई एवं भूस्वामीयों को उनकी भूमि का कब्जा दिलवाया ।

भूमि का कब्जा पाकर भूस्वामी के चहरे खील उठा और उन्होने कलेक्टर सूर्यवंशी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कलेक्टर, प्रशासन, पुलिस के डर से एहसान खाॅ नजर भी नहीं आया वरना वह छुडाई गई भूमि पर किसी को आने जाने तक नही दिया जाता था। किन्तु एहसान ऐसा गायब हूआ मानो किसी बील में छूप कर बैठ गया हो।

Ratlam कलेक्टर व प्रशासन के आगे बील में दबा एहसान

34 प्लाट धारको को जो कि 28 साल से दर दर भटक रहे थे कब्जा सोंप दिया इससे प्लाट धारको ने कहा कि ऐसे कलेक्टर हमे मिले है जिससे की जनता चेन की सांस ले पा रही है।

मौके पर यह रहे उपस्थित

भूमाफिया के विरूद्ध एक्शन लेत हुवे मौके पर सूरजमल जैन काॅलोनी के समीप कलेक्टर सूर्यवंशी, एसडीएम संजीव पांडे, तहसीलदार श्रषभ ठाकुर, नायब तहसीलदार के बी शर्म ,मनाज परमार, पटवारी, तेजवीर चौधरी, कोटवार व प्लाट धारक मौजूद रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment