#Ratlam,महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल आज वार्ड 1, 2 एवं 9, 10 में करेंगे जनसम्पर्क
#Ratlam रतलाम 27 जून 2022। भाजपा के महापौर प्रत्याशी प्रहलाद पटेल 27 जून को शहर के वार्ड 1, 2 एवं 9, 10 में वार्ड प्रत्याशियों के साथ महाजनसंपर्क कर मतदाताओं का आशीर्वाद लेंगे। सुबह 9 बजे महाजनसंपर्क वार्ड क्रमांक 2 में सैलाना यार्ड में एकत्रीकरण होगा।
उसके बाद लक्ष्मणपुरा, नवजीवन क्लीनिक, महेश किराना, दीपक किराना, जागृति चक्की, लोकेंद्र सेठ, मंगल मास्टर, गफ्फार भाई, पाटीदार किराना, व्यास ब्रदर्स तक और फिर वार्ड क्रमांक 1 में गांधी नगर मुख्य मार्ग, राधाकृष्ण मंदिर से करणधीर बडगोत्या की लाइन, मनोज दीक्षित, कैलाश सोलंकी, राधेश्याम भाटी, सूरज नरवाले की लाइन, जगदीश अकोदिया के घर से पाल टेंट हाउस की लाइन से प्रमोद गुप्ता की लाइन में होकर राजेश दुग्गल की गली से शिव मंदिर, यतेंद्र भारद्वाज की बिल्डींग पर समापन होगा।
वहीं सायं 4 बजे #Ratlam से वार्ड क्रमांक 9 व 10 में आटो स्टैंड कस्तूरबा नगर से चौराहे से शक्ति नगर, प्रियदर्शिनी नगर से मुख्य मार्ग होकर कल्पवृक्ष नगर, कर्मचारी कॉलोनी, स्नेह नगर, मंगलमूर्ति, सुयोग परिसर, मुखर्जी नगर, विरियाखेडी आई माता मंदिर चौक पर समापन होगा।
Average Rating