Ratlam: जिला औषधि विक्रेता संघ द्वारा औषधि निरीक्षक का स्वागत

0 0
Read Time:3 Minute, 17 Second

TheTimesOfCapital / 24 Sep 2021 Ratlam

*कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न* 

रतलाम,24 सितंबर| जिला औषधि विक्रेता संघ की कार्यकारिणी की बैठक होटल सेंट्रल बालाजी में सम्पन्न हुई| इसमें नवागत औषधि निरीक्षक अजय ठाकुर का स्वागत किया गया| अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष जय छजलानी ने की | बैठक में शासन से अनुमति प्राप्त होने पर अतिशीघ्र जिला औषधि विक्रेता की साधारण सभा एवं  पारिवारिक मिलन समारोह आयोजित करने पर विचार विमर्श हुआ|  254 ड्रग लाइसेंस के नवीनीकरण का शीघ्र निराकरण करने हेतु पहल करने एवं  जो फार्मासिस्ट पंजीयन पोर्टल पर नही आ रहे  है अथवा किन्ही कारणों से फार्मेसी कौंसिल ने उन्हें रोक रखा है,उनके भी शीघ्र निराकरण हेतु उच्च स्तर पर प्रयास करने का निर्णय लिया गया।संघ के प्रवक्ता अरुण त्रिपाठी ने बताया कि आरम्भ में संघ के अध्यक्ष श्री छजलानी ने स्वागत भाषण दिया| सचिव राकेश कोचट्टा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया| बैठक को सुशील कोचट्टा,प्रकाश चोरडिया,सिराज पाथरिया,जीतेन्द्र देवानी,जावरा के अध्यक्ष मेहमूद छीपा,आलोट अध्यक्ष राजेन्द्रसिह एवं ताल के कमलेश ने सम्बोधित किया | इस मौके पर केमिस्ट विनय लोढ़ा को कोराना काल में संगठन द्वारा सौपी गयी महती जिम्मेदारियों का निर्वहन करने पर  विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में नामांकित किया गया।वरिष्ठ केमिस्ट सदस्य सुशील कोचट्टा का जावरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनने पर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन सचिव राकेश कोचट्टा ने किया |आभार प्रदर्शन अजय मेहता द्वारा किया गया।

औषधि निरीक्षक अजय ठाकुर ने केमिस्ट सदस्यों से समय के हिसाब से अपडेट रहने का आव्हान किया| उन्होंने कहा कि केमिस्ट ऐसी परिस्थिति ना बनने दे कि कोई मदद ना कर सके| सभी दुकानों पर शेड्यूल एच-1 का रिकार्ड रखे| बिल बुक का नियमित उपयोग करे|प्रशासन ने सभी दुकानों पर  सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए है. इनका पालन किया जाए| उन्होंने कहा कि झोला छाप डाक्टरों को दवाई नहीं बेचीं जाए| सभी केमिस्ट अपने ड्रग लाइसेंस के रिन्यूअल चेक करते रहे।नशे की दवाइयां कदापि नही बेचे,अन्यथा कोई चाह कर भी मदद नहीं कर सकेगा |

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment