रामनवमी के पूर्व पढिये व देखे प्रभु श्री राम के ननिहाल चंदखुरी का सौंदर्य(51 feet tall Lord Rama statue)

0 0
Read Time:3 Minute, 24 Second

Thetimesofcapital.Com/8Oct2021/छत्तीसगढ़: 51 feet tall Lord Rama statue कौशल्या मंदिर परिसर का हुआ जीर्णोद्धार, 51 फीट ऊंची भगवान राम की प्रतिमा का भी अनावरणछत्तीसगढ़ के राम वनगमन पथ योजना पर तेजी से काम करते हुए भूपेश बघेल सरकार ने रायपुर के पास चंदखुरी में माता कौशल्या मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार कर दिया है.

मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही यह योजना भूपेश बघेल के ड्रीम 51 feet tall Lord Rama statue प्रोजेक्ट में से एक है. योजना भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक15 करोड़ की लागत से इसका जीर्णोद्धार करवाया गयाछत्तीसगढ़ के राम वनगमन पथ योजना पर तेजी से काम करते हुए भूपेश बघेल सरकार ने रायपुर के पास चंदखुरी में माता कौशल्या मंदिर परिसर का जीर्णोद्धार कर दिया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही यह योजना भूपेश बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है. 


51 feet tall Lord Rama statue बता दें कि रायपुर से 24 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चंदखुरी भगवान राम 51 feet tall Lord Rama statue की माता कौशल्या की जन्मस्थली है. चंदखुरी गांव में जलसेन तालाब के बीच माता कौशल्या का एक बेहद ही पुराना और दुनिया का इकलौता मंदिर बना हुआ है. इस मंदिर में भगवान राम अपनी मां कौशल्या की गोद मे विराजित हैं.


51 feet tall Lord Rama statue करीब 15 करोड़ की लागत से इसका जीर्णोद्धार करवाया गया है. यहां भगवान राम की 51 फीट ऊंची प्रतिमा भी बनाई गई है जिसका लोकार्पण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को किया. 
माना जाता है कि त्रेतातायुगीन छत्तीसगढ़ का पुराना नाम दक्षिण कौशल और दण्डकारण्य था. भगवान राम के द्वारा अपने वनवास काल के 14 वर्षों में से एक लंबा समय छत्तीसगढ़ में व्यतीत किया गया था तथा उन्होंने छतीसगढ़ में अनेक स्थलों का भ्रमण किया था. 


51 feet tall Lord Rama statue छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राम वनगमन पथ के स्थलों में से 9 स्थलों (सीतामढ़ी-हरचौका, रामगढ़, शिवरीनारायण, तुरतुरिया, चंद्रखुरी, राजिम, सिहावा (सप्त ऋषि आश्रम), जगदलपुर, रामाराम सुकमा) को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है जिसका मकसद लोगों को भगवान राम से जुड़े स्थलों से परिचित कराना है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment