ट्रेन में मार्ट खुलकर कीजिए खरीदी: Open the mart on the train

0 0
Read Time:4 Minute, 42 Second

thetimesofcapital.com/21Sep.2021/Ratlam/यात्रियों ने शायद कभी यह नहीं सोचा होगा कि हम ट्रेन के अंदर माट जैसी खरीदी कर सकेंगे जी हां रेल का सफर करने वाले यात्रियों के लिए यह बहुत ही बड़ी खुशखबरी है कि आप अपने बर्थ पर बैठे-बैठे किसी बिग बाजार जैसी वस्तुओं की खरीदी कर सकते हैं , जी हां रोज सफर करने वाले हजारों यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे इसका शॉप इन ट्रेन नाम से योजना शुरू करने जा रही है’

नवरात्रि में इसका काम जोर-शोर से शुरू हो जावेगा

रेल मंडल यहां से गुजरने वाली सभी एक्सप्रेस वह पैसेंजर ट्रेनों में यह व्यवस्था रहेगी रेलवे को इससे 2 साल में लगभग 4000000 रुपए की आमदनी होने की भी संभावना है प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल मंडल में 3 वर्षों में यात्री सुविधा के लिए योजनाएं लागू की गई है अब इसका ए शॉप इन ट्रेन योजना के प्रस्ताव को डीआरएम विनीत गुप्ता ने हरी झंडी दिखा दी है इसको y.k. रिटेल्स प्राइवेट लिमिटेड फर्म को ठेका मिला है बात करें तो नवरात्रि में इसका काम जोर-शोर से शुरू हो जावेगा

चलता फिरता मार्ट रहेगा
बात करें ट्रेन के अंदर की तो एक ट्रेन में दो ट्रैलियों के रूप में चलता फिरता मार्ट रहेगा जहां से रेल यात्री अपनी सुविधा अनुसार सामान खरीद सकते हैं रेल मंडल में इंदौर से बाहर आ उज्जैन रतलाम होते हुए या दूसरे मंडल से वाया नागदा होते हुए चलने वाली अवंतिका एक्सप्रेस साबरमती एक्सप्रेस चेयरमैन सहित एक्सप्रेस वह पैसेंजर ट्रेनों में यह सुविधा मुहैया कराई जावेगी मंडल के दाहोद स्टेशन तक ट्रेन में जाने की मंजूरी रहेगी फर्म के वेंडरों द्वारा खाने-पीने की वस्तुओं के अलावा कॉस्मेटिक आइटम ट्रैवल एसेसरीज मोबाइल रिचार्ज से संबंधित आवश्यक वस्तुएं विक्रय की जा सकेगी एवं एक महत्वपूर्ण बात और भी डॉक्टर के सुझाव की आवश्यकता के बगैर मेडिसिन भी उपलब्ध कराई जाएगी एक ट्रेन में रैलियों का उपयोग निरंतर रूप से किया जावेगा
ऑनलाइन आर्डर भी ले जाएंगे इस योजना में यात्रियों को ऑनलाइन खरीदी की भी सुविधा मिलेगी मोबाइल पर कोच वह बर्थ नंबर संबंधी डिटेल अपलोड करने पर वेंडर संबंधित यात्रियों को उनकी चाही गई वस्तुएं उपलब्ध करा पाएगा यात्री चाहे तो स्टेशन पर ट्रेन आने से पहले भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे
एक और महत्वपूर्ण बात रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा डिस्काउंट
बात करें डिस्काउंट की तो रेलवे कर्मचारियों को सामग्री खरीदने पर डिस्काउंट भी मिलेगा रेल प्रशासन ने इस योजना में अपने कर्मचारियों का विशेष ध्यान रखा है यात्रा करने के दौरान खरीदी पर 5 से 10% रेल कर्मचारियों को डिस्काउंट दिया जाएगा जबकि बात करें आम यात्री को प्रिंट रेट पर वस्तु मिलेगी रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधाओं के लिए समय-समय पर अनेक योजनाएं लागू की जाती है इस योजना से भी यात्रियों को चलती ट्रेन में आवश्यक खरीदी करने का लाभ प्राप्त हो सकेगा इससे छोटे वेंडर जो कि अभी तक यात्रियों को परेशान किया करते थे उससे भी यात्रियों को निजात मिलेगी 
उक्त जानकारी रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी हेमराज मीणा द्वारा दी गई

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment