Question Mark on Ratlam Police, sad 28Feb

0 0
Read Time:4 Minute, 6 Second

Question Mark on Ratlam Police

Question Mark on Ratlam Police

Question Mark on Ratlam Police रतलाम पुलिस पर सवालिया निशान

बाहर के बदमाशों का शहर की फिजा बिगाड़ना

रतलाम शहर में कुछ दिनों से बदमाशों द्वारा शहर की शांति भंग करना शहर की फिजा बिगड़ना देखा जा रहा है रतलाम शहर में आए दिन कुछ न कुछ नई घटनाएं देखने को मिली है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण हाल ही में हुई रतलाम रेलवे स्टेशन पर मारपीट चाकूबाजी की घटना को देखा जा सकता है।

इसके साथ पुलिस पर पिकअप वाहन के द्वारा पुलिस पर वाहन चढा कर मारदेने की बात भी है।

बाहर से आकर शहर में मारपीट लूट हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जाना आम बात होती जा रही है और इस पर यहा की पुलिस सो रही है। यह बात सिद्ध करती है कि शहर की पुलिस गहरी निंद में सो रही है। अपने काम के प्रति जिम्मेदारीयों से दूर है।

Question Mark on Ratlam Police

रतलाम शहर में 3-4 मामले सामने आए हैं। दो रोज पूर्व रतलाम के रेलवे स्टेशन परिसर में दो बदमाशों द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट, चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया उक्त मामले में पुलिस ने इमरान और खोपरा पाक 35 वर्ष निवासी इंदौर और सद्दाम पिता मुंडा 25 वर्ष निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी इंदौर की शाकिर चाचा गैंग के सदस्य बताए गए। इसी के साथ इमरान के खिलाफ इंदौर के कई थानों में गंभीर मामले दर्ज है दोनों ही युवक फेरारी के चलते रतलाम शहर में आ गए यहीं से कहीं और जाने की फिराक में थे। पुलिस को चाहीये कि कार्यवाही करते हुवे चाचा और भानजे गेंग को पुरी तरह खत्म कर दे।

Question Mark on Ratlam Police

इसी के साथ दूसरी एक और घटना 25 फरवरी को बड़ौदा गांव के पास तीन युवकों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। तीन युवकों को गिरफ्तार किया यह तीनों आरोपी इंदौर के निकले पुलिस के अनुसार लूट की वारदात के आरोपी में मनीष यादव मनीष वर्मा और सूरज राव तीनों ही इंदौर बताए गए थे और तीनों को गिरफ्तार किया गया था।

#QuestionMark #on #RatlamPolice

लगभग 1 वर्ष पूर्व नामली थाना क्षेत्र में निवासी अंकित खरे और संजय पोरवाल को तीन युवकों ने लूट करते हुवे बदमाशों ने चाकू से हमला किया था। 2 दिन पूर्व पुलिस द्वारा इस बात का भी खुलासा किया गया, खुलासे में उज्जैन निवासी अर्जुन, किशन, महेश, को गिरफ्तार किया गया था तीनों युवक उज्जैन के रहने वाले थे। इन लोगो के भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।

इस बात इस और संकेत करती है कि हमारी पुलिस को आराम करने जबरन किसी को केस में फंसाने रिपोर्ट दर्ज करने के लिये पेपर के पैसे लेने से फुर्सत नही है।

मध्यपदेश का रतलाम शहर सुरक्षित व अपराध करने वालों के लिए आरामगाह बनता जा रहा है अपराध करने वालों के लिए शहर सुरक्षित है क्योंकि यहा पुलिस सो रही है।

#QuestionMarkonRatlamPolice

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment