Thetimesofcapital/28/12/2021/ आज रतलाम में मालव केसरी,महाराष्ट्र विभूषण,श्रमण संघ प्रणेता,वाणी के जादूगर,जन जन की आस्था के आयाम,प्रसिद्ध वक्ता पूज्य गुरुदेव 1008. श्री सोभाग्यमलजी म.सा.का मासिक पूण्य स्मृति दिवस आज 28 दिसंबर को मनाया जा रहा है। |
श्री सोभाग्यमलजी म.सा.का मासिक पूण्य स्मृति दिवस आज सागोद रोड स्थित श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जन कल्याण परिसर में इस मौके पर प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनि जी म सा की आज्ञानुवर्ती महासती श्री चंदनबालाजी म.सा. एवं महासती श्री कल्पना श्रीजी म. सा.के सानिध्य में जाप होंगे । जाप का समय प्रातः 8.30 से 9.30 तक रहेगा | इसके बाद. 9:30 से 10:00 तक प्रवचन होंगे |
श्री सोभाग्यमलजी म.सा.का मासिक पूण्य स्मृति दिवस आज प्रवचन पश्चात स्व.भुपेंद्रकुमार नागर दास शाह (बाबा भाई गुजराती) की प्रथम पुण्य स्मृति के उपलक्ष्य में दक्षा बहन स्व.भूपेंद्र कुमार शाह एवं परिवार द्वारा स्वल्पाहार का आयोजन जाएगा। श्री सौभाग्य जैन साधना एवं जन कल्याण परिषद ,सागोद रोड रतलाम ने धर्मालूजनो से अधिक से अधिक उपस्थित रहने का आव्हान किया है