Read Time:47 Second
Thetimesofcapital/13/05/2022/ Pulwama Kashmir पुलवामा में पुलिसकर्मी पर किया फायर
Pulwama Kashmir श्रीनगर 13 मई दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के गुडरू इलाके में हुइ घटना
जीसमें पुलिसकर्मी पर गोली दागी गई जिससे पुलीसकर्मी घायल हो गया।
सुचना मिलते ही इलाके की घेराबंदी कर दी गई ।
आतंकियों ने एक पुलिस कांस्टेबल को उसके आवास पर गोली मारकर घायल कर दिया गया ।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कांस्टेबल अली मोहम्मद के बेटे रेयाज अहमद थोकर के रूप में की है। कांस्टेबल का इलाज चल रहा है।
Average Rating