Promissory note issued see what is

Promissory note issued see what is महापौर प्रत्याशी मयंक जाट के जनता से 24 वचन
वचन पत्र किया जारी देखे क्या है जनता के लिए खास, कैसी होगी कांग्रेस निकाय सरकार
जनता की प्रत्येक समस्या का हल होगा
हर खेल को लेकर स्मृति में कार्यक्रम होगा
वचन पत्र किया जारी देखे क्या है जनता के लिए खास कैसी होगी कांग्रेस निकाय सरकार
नवीन नल कनेक्शन मात्र 1 रुपये मेंप्रतिदिन पेयजल देने के लिए प्रतिबद्ध
* 1 जनवरी 2023 से जितने दिन जल- उतने दिन कर
शहर में 5 लाख गैलन पानी की तीन टंकी का निर्माण करना
जल की गुणवत्ता में अपेक्षित सुधार हेतु मोरवानी फिल्टर प्लांट का नवीनीकरण व उन्नयन
जलपूर्ति प्रणाली का आई.आई.टी. के विशेषज्ञों से अध्ययन करवाना ताकि पेयजल वितरण में होने वाली 45 प्रतिशत जल हानि को रोक कर प्रेशर के साथ पेयजल प्रदान करना ।
* * अवैध एवं अविकसित कालोनीयों का नियमितीकरण कर विकसित करना
ठेला और फुटकर दुकानदारों की बैठक शुल्क व्यवस्था को समाप्त किया जाएगा
आधुनिक सब्जी , फल एवं फूल मंडी का निर्माण करना
शहरी पथ विक्रेताओं को देने हेतु वेंडर मार्केट का निर्माण करना ।
प्रमुख क्षेत्रों में विक्रय बाजार देने हेतु वेंडर मार्केट का निर्माण करना

* सम्पूर्ण शहर की सड़कों का नवीनीकरण
छोटे क्षेत्रों में सीसी रोड का निर्माण
प्रतिवर्ष दस प्रमुख सड़कों को स्मार्ट रोड में तब्दील करना
प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल स्थापित करना
* शहर की सड़कों का सेफ्टी ऑडिट द्वारा ब्लेक स्पॉट चिह्नित कर उसमें सुधार करना
शहरी मास्टर प्लान के अनुसार रिंग रोड का निर्माण करना ।
* नये सफाई मित्रों की नियुक्ति एवं अत्याधुनिक संसाधनों की उपलब्धता
शहर में झोनवार सफाई व्यवस्था की वार्डवार समीक्षा
हर वार्ड में नालियों से पानी की निकासी के लिए विशेष कार्ययोजना
शहर के मध्य से बहने वाले नालों का नवीनीकरण एवं नियमित सफाई ।

* प्रतिवर्ष शहीद धर्मेन्द्रसिंह चौहान क्रिकेट ट्राफी एवं खेल महोत्सव का आयोजन
शहर में उपयुक्त स्थान पर सर्वसुविधायुक्त खेल मैदान तथा स्टेडियम का निर्माण करना
ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के लिए खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन
अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता की तैयारी हेतु ट्रेक एवं फिल्ड ( सिन्थेटिक ग्राउण्ड ) की सुविधा
* युवा दिवस पर युवाओं हेतु विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन ।
* ई नगर निगम ‘ की व्यवस्था लागू करेंगे ।
नगर निगम द्वारा दी जाने वाली समस्त सुविधाएँ ऑनलाइन उपलब्ध होगी , जिसमें समग्र आईडी , जन्म – मृत्यु प्रमाण पत्र आदि की सुविधाएँ एप्प के माध्यम से घर बैठे मिलेगी
पानी , सफाई , प्रकाश , सड़क आदि से जुड़ी समस्याओं का त्वरित निराकरण निगम आपके द्वार योजना का क्रियान्वयन ।
* शहर के मध्य स्थित व्यावसायिक क्षेत्र में महिला सुविधाघर का निर्माण ।
- राशन कार्ड
- यातायात
- सौन्दर्यीकरण
- शिक्षा
- निगम सेवाए
- महिला सशक्तिकरण
- युवा सशक्तिकरण
- फूड जोन
- उघान
- व्यापार, व्यवसाय
- सेवा उपक्रम को रियायत
- निगमकर्मी परिवार
- निगम सम्पति
- निगम राजस्व
- सुरक्षा
- स्वास्थ्य
- धार्मिक स्थल बहूत कूछ कर रही कांग्रेस आम जनता के लिये जिसे पाकर हर नागरीक खुशी से झुम उठेगा। यह इतिहास में पहली बार होगा जो आपकी सरकार अपने घर की सरकार होगी।