Thetimesofcapital/06/03/2022/ Project launch: बुधनी में 44 करोड़ 56 लाख रूपये की लागत से निर्मित सीवरेज परियोजना का लोकार्पण
मुख्यमंत्री ने आज एक कार्यक्रम में कहा कि बुधनी प्यारी बुधनी इसको हिंदुस्तान में सबसे न्यारी बुधनी बनाएंगे। किसी शहर को अच्छा अगर बनाना है तो हम सबको मिलकर आगे आना पड़ेगा।
आज का दिन हम सबके सामूहिक संकल्प लेने का दिन है कि बुधनी के सामूहिक विकास में कुछ न कुछ योगदान अवश्य करुंगा।
Project launch: अगली बार बुधनी महोत्सव धूमधाम से होगा। इस साल मई के महीने में बुधनी महोत्सव हम करेंगे। इस दिन बेटा.बेटियों के बीच खेल के क्षेत्र में प्रतियोगिताए सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। प्रतियोगिता बुजुर्गों में भी कराएंगे, नाना.नानी, दादा.दादी दौड़
Project launch: हमारे शहर को साफ रखना है तो अपना योगदान चाहिए। मैं चाहता हूं दूसरा वॉटर प्लस शहर बने बुधनी। अब हर घर के नहाने.धोने के पानी को सीवेज से जोड़ना है।
अभी 24 सौ घर जुड़े हैं। छोटे शहरों में बुधनी नंबर 1 पर आ जाएगा
Project launch: मेरी कोशिश है कि बुधनी में लगातार ऐसी फैक्ट्री आती रहें कि लोगों को लगातार रोजगार मिलता रहे। उनमें हमारे बेटा.बेटियों को ऐसी ट्रेनिंग देंगे कि उनको रोजगार मिल जाए
Average Rating