Thetimesofcapital/28/04/2022/ पंडीत प्रदीप मिश्रा ने रतलाम में शिवमहापुराण कथा के दौरान कही बडी बात
पंडीत प्रदीप मिश्रा: pandit pradeep mishra ne ratalaam mein kahee badee baat
पंडीत प्रदीप मिश्रा ने रतलाम में शिवमहापुराण कथा के दौरान कही बडी बात
रतलाम में पंडीत प्रदीप मिश्रा ने शिवमहापुराण कथा के दौरान बडी बात कही। कनेरी रोड हरथली फंटा पर चल रही वैशाखी शिवपुराण के छटे दिन यह बात कही भगवन नाम सुनना व उसके विचारों को जीवन में समाहित करना ही भगवत कथा का आश्रय है।
भगवत कथा तो सभी सुनते है शिवमहापुराण जी सुनकर उनके विचारों पर चलना ही भगवत प्राप्ती का रास्ता तय करता है। कथा सुनकर चले जाने से कोई लाभ नही होता जब तक की उसे जीवन में नही उतारा जावे।
पंडीत प्रदीप मिश्रा के द्वारा शिवमहापुराण कथा सुनने व लाभ प्राप्त करने के लिये रतलाम जिले के अलावा अन्य नेताओं का भी आना जाना चल रहा है। सभी चाहते है कि #पंडीत #प्रदीप #मिश्रा की कृपा आर्शिवाद उन पर भी बरस जावे।
पंडीत प्रदीप मिश्रा ने कहा कि छोटी छोटी बाते होती है किन्तु उनका जीवन में महत्व बडा होता है। एक लोटा जल पुरी लगन भक्ती से पार लगा सकता है।
बडी बात यह कही की
पंडीत प्रदीप मिश्रा ने बडी बात यह कही की रतलाम की धर्मप्रेमी जनता ने सभी स्थानों पर हूइ कथा का रिकार्ड तोड दिया है।
छत्तीसगढ रायपुर, खरगौन, आदी सभी स्थानों से कही ज्यादा धर्मप्रेमी जनता रतलाम की है।
रतलाम शहर का नाम साडी सोना सेंव के साथ धर्मालु जनता से भी जोडा जाता है यह बात रतलाम की धर्मप्रेमी जनता ने साबित कर दी।
कारण यह था कि इस अमृत सागर जल से राजस्थान में फैली बीमारी को रोकने में फायदा मिला था जीससे सभी रोग मुक्त हो गये थे रतलाम के पानी की तासीर अलग व शक्तिशाली है।
Average Rating