Panchayat elections in Ratlam: रतलाम में पंचायत चुनाव
Panchayat elections in Ratlam: चुनाव कैसे जितते है इन महानुभाव से सीखे
रतलाम में पंचायत चुनाव मध्यप्रदेश के रतलाम में सरपंच पद के उम्मीदवार द्वारा एक इस प्रकार का हाई वोल्टेज ड्रामा किया गया जिससे कि वह चुनाव जीत गया इस हाई वोल्टेज ड्रामे में पूरे का पूरा गांव सरपंच उम्मीदवार को तलाश करने में ढूंढने में निकल पड़ा
Panchayat elections in Ratlam: कहते हैं कि प्रेम और जंग में सब कुछ जायज है इसकी एक कहावत यहां पर सिद्ध होती है कि चुनाव में भी सभी तरीके के हथकंडे अपनाए जाते हैं चाहे उसके लिए साम दाम दंड भेद कहीं उपयोग क्यों ना करना पड़े इसका जीता जागता उदाहरण रतलाम जिले की कलावदिया पंचायत में देखने को मिला
Panchayat elections in Ratlam: रतलाम जिले की कलावदया पंचायत चुनाव में 1 जुलाई के पूर्व सरपंच पद का उम्मीदवार एक रोज पूर्व अचानक गायब हो गया क्योंकि गायब होने का कारण किसी के द्वारा अपहरण या किसी अन्य घटना नहीं थी.
किंतु सरपंच पद के उम्मीदवार द्वारा चुनाव के मतदान के 1 दिन पूर्व अचानक गायब हो जाना पूरे गांव को सकते में डाल दिया जिसकी सिंपैथी के अधिक से अधिक वोट एकत्र करने में लापता हुआ सरपंच उम्मीदवार 200 से अधिक वोटों से जीत गया हाई वोल्टेज ड्रामे में सरपंच उम्मीदवार धूल सिंह ने बगैर कुछ किए मात्र लापता होकर बाजी मार ली
#Panchayat #elections #in #Ratlam: लापता हुए धूल सिंह को सर्वाधिक वोट 626 वोट प्राप्त हुए पुलिस के द्वारा छानबीन किए जाने पर धूल से रतलाम के डाट की पुल क्षेत्र में पानी पतासे खाते हुए भी नजर आया था उसके बाद धूल सिंह राजस्थान के सांवरिया जी मैं रविवार के दिन मिला था जीत के बाद धूम से बाजना और गांव में जीत का जुलूस निकाला गय
Average Rating