Our lovely Jayakishori in Ratlam
Our lovely Jayakishori in Ratlam
रतलाम में जया किशोरी जी के मुखारविंद से होगी श्रीमद् भागवत कथा
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन करेगा 2 से 8 अक्टूबर तक आयोजन
हजारों माताओं-बहनों की मौजूदगी में निकलेगी भव्य कलश यात्रा
रतलाम, 21 सितंबर 2023। चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा धर्मस्व नगरी रतलाम में धर्म गंगा प्रवाहित होने जा रही है। प्रसिद्ध कथावाचक सुश्री जया किशोरी जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा होगी। फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप ने बताया कि कथा 2 से 8 अक्टूबर तक अंबेडकर मैदान पर होगी। ज्ञातव्य है कि जया किशोरी जी से श्री काश्यप ने इस वर्ष अप्रैल माह में कनेरी में आयोजित कथा के दौरान भेंट कर रतलाम शहर में भी धर्म की गंगा बहाने की स्वीकृति ली थी।
आयोजन के संबंध में फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप की उपस्थिति में आयोजन समिति का गठन हुआ। श्री काश्यप ने बताया कि कथा के शुभारंभ अवसर पर बाजना बस स्टैंड चौराहा जैन स्कूल से भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें हजारों की संख्या में माता-बहनें सिर पर कलश लेकर उपस्थित रहेगी।
कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए अंबेडकर मैदान पहुंचकर धर्म सभा में परिवर्तित होगी। कलश यात्रा के संयोजक गोविंद काकानी रहेंगे। कथा के दौरान विभिन्न धार्मिक उत्सव होंगे।
आयोजन समिति में कन्हैयालाल मौर्य, मोहनलाल भट्ट, गोविंद काकानी, मनोहर पोरवाल, निर्मल लुनिया, बजरंग पुरोहित, प्रेम उपाध्याय, प्रदीप उपाध्याय, मुन्नालाल शर्मा, संजय व्यास रहेंगे। विशेष आमंत्रित सदस्य महापौर प्रहलाद पटेल व निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा होगी।
Average Rating