One with one crematorium Free, Sarpanch misusing government money in Bajna Panchayat
One with one crematorium Free, Sarpanch misusing government money in Bajna Panchayat
एक के साथ एक शमशान फ्रि बाजना पंचायत में सरकारी पैसो का दुरउपयोग कर रहा सरपंच
रतलाम जिले की ग्राम पंचायत बाजना में नवनिर्वाचित सरपंच रामजी निनामा शमशान निर्माण कर रहा है वह भी पूर्व से बने शमशान के करीब नाले के पास। आखिर ऐसी क्या जरूरत आन पडी की नवनिर्वाचित सरपंच को शमशान निर्माण की आवश्यकता लगी। जबकी पूर्व से ग्राम में शमशान बना हूआ है।
सरपंच रामजी निनामा द्वारा मूक्तिधाम का निर्माण कर शासन की राशि का दुरउपयोग करने में लगा हुआ है। चुकि वहा पर पूर्व से ही शमशान बना हूआ है।
ग्राम पंचायत बाजना में रावटी रोड पर भूमि सर्वे क्र. 491 के समीप नाले में सर्वे क्र. 519 पर अनावश्यक मुक्तिधाम बनाकर राजनैतिकी की आड में सरकारी पैसो का दुरउपयोग कर रहा है। इस बात से पंचायत के कई नागरीक परेशान है। शमशान निर्माण कर भूमि को हथियाना भी सरपंच का पता चला है। ऐसा माना जा रहा है कि सरपंच शमशान निर्माण कर भूमि हथियाना चाहता है। इस बात से ग्रामवासी परेशान है। और इस बात से परेशान होकर ग्रामवासी कलेक्टर के पास पहूचे है एवं तहसीलदार एवं मुख्यमंत्री को शिकायत की है।
एक ही गाव में दो है फिर तीसरे शमशान निर्माण करने की बात समझ से परे है। सरपंच पर जिला प्रशासन कलेक्टर को मामला संज्ञान में लेकर सरपंच पर कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। जीससे की सरकारी पैसो का दुरउपयोग होने से बच सकें।
फोटो में साफ तौर पर देखा जा सकता है सामने शमशान तीसरा शमशान की तैयारीया
Average Rating