Thetimesofcapital/07/12/2021/ Omicron patients increased 10 times in 5 days ओमिक्रान क्या बढ रहा है तीसरी लहर का खतरा? 5 दिन में 10 गुना बढ़ गए ओमिक्रॉन के केस
Omicron patients increased 10 times in 5 days ओमिक्रान 5 दिन में 10गुना बढे मरीज क्या बढ रहा हैघ् क्या तीसरी लहर का खतरा बढ रहा है दिन प्रतिदिन बढते ओमिक्रान के मरीज चिंता बढा रहे है आने वाले समय में कोविड ओमिक्रान के मरीजों की संख्या 5 दिन में 10 गुना बढ गयी है जो चिंता का विषय है।
Omicron Variants कोरोना वायरस का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट अब डराने लगा है, देश में 2 दिसंबर को ओमिक्रॉन का पहला केस आया था और अब 23 केस हो गए हैं यानी 5 दिन में ही 10 गुना से ज्यादा बढ़ोतरी सिर्फ 5 दिन में ही दक्षिण अफ्रीका से आए ओमिक्रॉन का हमला 5 राज्यों तक हो चुका है, महाराष्ट्र में 10, राजस्थान में 9, कर्नाटक में 2, दिल्ली और गुजरात में 1-1 मरीज मिल चुके हैं.
देश में ओमिक्रान के बढते मरीजो से क्या यही लगता है कि तीसरी लरह आ रही है कोविड वेरियेंट ओमिक्रान से निपटने के हमारी सरकार को भरपूर इंतजाम करने चाहिये हर छोटी से छोटी ऐहतियात बरतने की जरूरत है। किसी भी प्रकार की ढिलाई नही बरते इस हेतू सरकार को भरपूर प्रयास किये जाने की आवश्यकता है।