Read Time:1 Minute, 17 Second
NIA raids 70 places: एनआईए की 70 स्थानों पर छापेमारी
एनआईए की टीम ने मूसेवाला मामले को लेकर देश के अलग अलग स्थानोें में लगभग 70 स्थानों पर छापेमारी कि यह छापेमारी आठ राज्यों मे कि गई।
यह वही मामला है जीसमें गैंगस्टर और उनके आपराधिक मामले के खिलाफ एनआईए द्वारा दर्ज है एनआईए की यह चैथी छापेमारी है जीसमें तलाश जारी है।
राष्ट्रीय जाॅच एजेंसी द्वारा हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, सहित गुजरात राज्य में जाॅच पडताल कि गई। सबसे ज्यादा पंजाब राज्य में छापेमारी की बात सामने आई।
म.प्र. के उज्जैन रतलाम नागदा के स्थानों पर सर्चिंग की गई जीसमें स्थानीय प्रशासन को साथ में लेकर की गई कार्यवाही कार्यवाही के संबंध किसी ने कूछ भी कहने से बचते रहे।
Average Rating