NH147E Ratlam to Jhabua, 4lane Road Start
NH147E Ratlam to Jhabua, 4lane Road Start
झाबुआ झाबुआ के नवागांव से रतलाम की सड़क यात्रा करना अब आसान हो जाएगा. इस रुट पर 2हजार करोड़ की लागत से करीब 104 किमी लंबा फोरलेन बनाने की तैयारी है. यह फोरलेन 2024-25 तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
यह जानकारी रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर ने दी है। सांसद गुमानसिंह डामोर ने झाबुआ में पत्रकारवार्ता में बताया कि झाबुआ से रतलाम तक का सफर अब आसान होने वाला है. यहां करीब 104 किमी लंबा फोरलेन बनाने की तैयारी की जा रही है. इसकी लागत 2 हजार करोड़ रुपये है और 2025 तक काम पूरा करने का लक्ष्य है. इस नए फोरलेन का नाम होगा.
#NH147E #Ratlam #to #Jhabua #4lane #RoadStart, Watch Now
100 K M. HOGI DURI
NH147E लोक निर्माण विभाग ने झाबुआ के नवागांव से रायपुरिया तक 47.6 किमी सड़क नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को सौंप भी दी. दूसरे चरण में आगे के हिस्से में बनी सड़क का हस्तांतरण किया जाएगा. सर्वे का काम पूरा हो चुका है. निजी जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई होना बाकी है. इसके बाद टेंडर जारी होंगे.
#NH147E #RatlamtoJhabua, 4lane Road Start, Watch Now
NH147E. यहां से गुजरेगा नया फोरलेन
दरअसल अभी झाबुआ से रतलाम तक सिंगल पट्टी रोड है. जिसके चलते झाबुआ से रतलाम पहुंचने में करीब दो घंटे लगते हैं. नया 60 मीटर चौड़ा फोरलेन बन जाने से यह दूरी सवा घंटे में ही तय हो जाएगी. झाबुआ से रतलाम तक बनाए जाने वाला नया फोरलेन झाबुआ के नवागांव से शुरू होगा. यहां से कल्याणपुरा, रायपुरिया, पेटलावद, करवड से रानीसिंग, पलाश, छायन, मूंदड़ी, कुआझागर, कालमोड़ा, तितरी, मांगरोल, करमदी, सालाखेड़ी होते हुए रतलाम से मिलेगा
Average Rating