जन्माष्टमी के पर्व पर महिला कांग्रेस ने की गौसेवा
thetimesofcapital.com/31 August2021/रतलाम । जन्माष्टमी के पावन अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय कमलनाथ जी के गौसेवा के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ.र्चना जायसवाल के आह्वान पर मध्य प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष यास्मिन शैरानी और शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीना जसपाल बग्गा और प्रेमलता दवे के सौजन्य से गोपाल गौशाला जाकर गौ माता की पूजा कर लापसी और चारा खिला कर गौ सेवा की गई। इस अवसर पर महिला कांग्रेस नेत्रीयों ने कहा कि मा. कमलनाथजी के गौसेवा के संकल्प को पूरा करने में मध्यप्रदेश की कांग्रेस प्रतिबद्ध है । इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष सर्वश्री महेंद्र कटारिया, शांतिलाल वर्मा, राजीव रावत, शैलेंद्र उठाना, गायत्री, निशा, नजमा बेतूल, शिल्पा सिसोदिया, ताज मंसूरी, निशा विजय, आरिफा कछवा, राधा प्रजापति, तबस्सुम, अनु धबाई, रजिया मंसूरी, केसरबाई, ताज मंसूरी, जॉनी भाई, बसंत पंड्या, संजय छाजेड़, सुजीत उपाध्याय, संजय खंडेरकर, इक्का बेतूल, जसपाल बग्गा किशन दा आदि ने गौशाला में गोवंश को चारा खिलाकर गौ सेवा की।
जिले में अब तक करीब 28 इंच से अधिक वर्षा दर्ज
रतलाम 30 अगस्त 2021 जिले में अब तक 695 4 मिलीमीटर ;करीब 28 इंच वर्षा दर्ज की गई है। गत वर्ष इस अवधि तक औसत 393 6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी। गत वर्ष इस अवधि में 887 5 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में गत 24 घंटो के दौरान सोमवार सुबह 8 00 बजे तक औसत 16 7 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। आलोट में 5 मिलीमीटर जावरा में 45 मिलीमीटर ताल में 4 मिलीमीटर पिपलौदा में 6 मिलीमीटर बाजना में 14 मिलीमीटर रतलाम में 21 मिलीमीटर रावटी में 34 2 मिलीमीटर तथा सैलाना में 4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले की सामान्य वर्षा 918 3 मिलीमीटर है।
पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त
रतलाम 30 अगस्त 2021 शैक्षणिक सत्र 2020.21 में पिछडा वर्ग के छात्र.छात्राओं के लिए पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए आनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 21 निर्धारित की गई है। विद्यार्थी अंतिम दिनांक के पूर्व आनलाईन आवेदन कर महाविद्यालयों में प्रस्तुत करें।
विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षक के रिक्त पदों की काउंसलिंग 3 सितंबर को
रतलाम 30 अगस्त 2021 जिले में विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जन शिक्षक के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए तीन सितंबर को शासकीय उत्कृष्ट उमावि रतलाम में काउंसलिंग की जाएगी।
वर्तमान में जिले में विकासखंड अकादमिक समन्वयक के 24 एवं जन शिक्षकों के 74 पद रिक्त हैं। इसके लिए जिले में कार्यरत गणित विज्ञान भाषा हिंदी अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान समूह के उच्च श्रेणी शिक्षक माध्यमिक शिक्षक एवं अध्यापकों जिनके विरुद्ध कोई विभागीय जांच आपराधिक प्रकरण एवं लंबे समय से लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत आदि न हो तथा आयु 52 वर्ष से अधिक न हो वे इस काउंसलिंग में सम्मिलित हो सकते हैं।
मुख्य कार्य अधिकारी जिला पंचायत ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 सितंबर को शासकीय उत्कृष्ट उमावि रतलाम में सैलाना बाजना विकासखंड के लिए काउंसलिंग प्रात 11 00 बजे से 1 00 बजे तक और इसी दिन रतलाम जावरा पिपलोदा तथा आलोट विकासखंड के लिए काउंसलिंग दोपहर 2 00 बजे से 5 00 बजे तक की जाएगी। उन्होंने समस्त संकुल प्राचार्य एजन शिक्षा केंद्र प्रभारी को निर्देशित किया है कि अपने संकुल अंतर्गत कार्यरत प्रतिनियुक्ति के इच्छुक उच्च श्रेणी शिक्षक माध्यमिक शिक्षक एवं अध्यापक को काउंसिलिंग में उपस्थिति सुनिश्चित करें।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना में रिक्त सीटों पर आवेदन की अंतिम तिथि 5 सितम्बर
रतलाम 30 अगस्त 2021 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सैलाना में सत्र 2021.22 में संस्था मे कक्षा 10 वीं 11 वीं की रिक्त सीटों पर आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं जिसके माध्यम से संस्था में प्रवेश लिया जा सकता है। प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 5 सितम्बर है।
प्राचार्य एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय श्री लखनलाल शास्त्री ने बताया कि रिक्त सीटें कक्षा 10 वीं में 1 सीट कक्षा 11 वीं में 15 तथा कक्षा 12 वीं 23 सीट है। उक्त सीटों पर प्रवेश हेतु अनुसूचित जनजाति के ऐसे विद्यार्थी जिनके द्वारा पिछली कक्षा सीबीएसई बोर्ड से न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की होए वे आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी के आवेदन प्राप्त नहीं होने की स्थिति में रिक्त सीटों पर मध्यप्रदेश बोर्ड से उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश मेरिट या स्थानीय स्तर पर परीक्षा जो कि आवेदनों की संख्या पर निर्भर करेगीए के माध्यम से भरे जाएंगे। उक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन 5 सितम्बर तक संस्था एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यलय सैलाना में जमा कर सकते हैं।
नगरीय निकायों के विभिन्न करों के अधिभार में छूट का अंतिम दिन 31 अगस्त
करों के अधिभार में मिलेगी 100 प्रतिशत तक की छूट
रतलाम 30 अगस्त 2021 आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि वैश्विक महामारी कोरोना में रोजगार.धंधे सहित अन्य क्षेत्रों में आयी गिरावट के कारण नागरिकों को नगरीय निकायों के विभिन्न करों के अधिभार में छूट देने का निर्णय गत 3 जून को लिया गया था। इस छूट का लाभ 31 अगस्त 2021 तक मिलेगा। श्री श्रीवास्तव ने नागरिकों से आग्रह किया है कि 31 अगस्त तक लंबित करों का भुगतान कर इस छूट का लाभ जरूर लें।
नागरिक कर उपभोक्ता प्रभार किराया भू भाटक बेबसाइट उचमदंहंतचंसपांण्हवअण्पद अथवा न्च्प् जैसे च्ीवदम च्ंलए च्ंलज्डए ळववहसम चंल से आनलाईन अथवा नगरीय निकाय कार्यालय में जमा कर सकते हैं। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा संबंधित करदाताओं को मैसेज भी भेजे गए हैं जिसके लिंक पर जाकर भी भुगतान किया जा सकता है।
संपत्ति कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार रूपये तक बकाया होगी उनमें अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट मिलेगी। संपत्ति.कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि एक लाख रूपये तक बकाया होगी उनमें अधिभार में 50 प्रतिशत और संपत्ति.कर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि एक लाख रूपये से अधिक बकाया होगी उनमें मात्र अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
नगरीय निकायों द्वारा व्ययन की गयी परिसंपत्तियों के भू.भाटक किराये के ऐसे प्रकरण जिनमें अधिभार सहित कुल देय राशि 20 हजार रूपये तक बकाया होगी उनमें अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट नगरीय निकायों द्वारा व्ययन की गयी परिसंपत्तियों के भू.भाटक किराये के ऐसे प्रकरण जिनमें अधिभार सहित कुल देय राशि 20 हजार से 50 हजार रूपये तक बकाया होगी उनमें अधिभार में 50 प्रतिशत और नगरीय निकायों द्वारा व्ययन की गयी परिसंपत्तियों के भू.भाटक किराये के ऐसे प्रकरण जिनमें अधिभार सहित कुल देय राशि 50 हजार से अधिक बकाया होगी उनमें अधिभार में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
जल उपभोक्ता प्रभार जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार रूपये तक बकाया होगी उनमें मात्र अधिभार में 100 प्रतिशत की छूट जल उपभोक्ता प्रभार जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 10 हजार से अधिक तथा 50 हजार तक बकाया होगी उनमें मात्र अधिभार में 75 प्रतिशत की छूट और जल उपभोक्ता प्रभार जलकर के ऐसे प्रकरण जिनमें कर तथा अधिभार की राशि 50 हजार से अधिक बकाया होगी उनमें मात्र अधिभार में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। छूट ऐसे करदाता नागरिकों को प्राप्त होगी जो 31 अगस्त 2021 तक लंबित देय राशि का भुगतान करेंगे। यह छूट मात्र अधिभार पर लागू होगी तथा ब्याज स्टॉम्प ड्यूटी मूल कर मूल उपभोक्ता प्रभार अथवा मूल भू.भाटक किराये पर लागू नहीं होगी।