Thetimesofcapital/24/03/2022/ खबर रतलाम की 25 मार्च को बेरोजगारो को मिलेगा रोजगार
खबर रतलाम की News of Ratlam unemployed will get employment on March 25
#खबर #रतलाम की 25 मार्च को रतलाम जिले के बेरोजगारो युवाओं के लिये बेहद खास होने जा रहा है। निरंतर रोजगार के अवसरों युवाओं को देने में स्थानीय प्रशासन पूरजोर कोशिश कर रहा है।
25 मार्च 2022 को स्थानीय स्तर पर होने वाले रोजगार मेले को लेकर प्रशासन ने तैयारीयों का जायजा लिया।
कर्मचारियों को दायित्व सौंपे
जिला स्तरीय रोजगार मेले हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व सौंपे
खबर रतलाम की 25 मार्च को बेरोजगारो को मिलेगा : जिला प्रशासन एवं रोजगार कार्यालय द्वारा 25 मार्च को जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था पर प्रातः 10:30 बजे से किया जाएगा।
कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा रोजगार मेले की समुचित व्यवस्थाओं को सुचारु रुप से क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों, कर्मचारियों को कार्य सम्पादन हेतु दायित्व सौपे।
#रोजगार मेले हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शहर श्री राजेश शुक्ला, प्राचार्य आईटीआई श्री UP अहिरवार कार्यक्रम समन्वयक बनाए गए हैं।
महाप्रबंधक जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र श्री मुकेश शर्मा, प्रशिक्षण अधीक्षक आईटीआई श्री HK बाथम तथा सहायक प्रबंधक जिला एवं व्यापार उद्योग केन्द्र श्री नीरज वरकडे को कम्पनियों से समन्वयक, नगर पुलिस अधीक्षक श्री हेमन्त चौहान को कानून व्यवस्था एवं कोविड.19 के नियमों का पालन, निगम आयुक्त श्री सोमनाथ झारिया परिसर में पानी, साफ.सफाई, कार्यपालन अभियंता MPPCVVC श्री विनय प्रतापसिंह विद्युत व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. प्रभाकर ननावरे को स्वास्थ्य व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है।
यह भी पढे आपके काम की बात
राष्ट्रीय एड्स रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत एआरटी के
लैब टेक्नीशियन एवं डाटा मैनेजर के लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार 25 मार्च को
आवेदन आमंत्रित
रतलाम जिले में राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत, आरटी के लिए लैब टेक्नीशियन एवं डाटा मैनेजर के एक.एक पदपूर्ति हेतु राज्य कार्यालय से विज्ञप्ति जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
इस क्रम में रतलाम जिले में आवेदकों के आवेदन प्राप्त किए गए हैं। निर्धारित अनिवार्य योग्यता के आधार पर आवेदकों को पात्र एवं अपात्र निर्धारित किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रभाकर ननावरे ने बताया कि पात्र आवेदकों के लिए दोनों संवर्ग लैब टेक्नीशियन एवं डाटा मैनेजर के लिए 25 मार्च को प्रातः 9:30 बजे से लिखित परीक्षा शासकीय नर्सिंग कॉलेज जिला चिकित्सालय रतलाम पर ली जाएगी।
25 मार्च को दोपहर 12:00 बजे से पात्र आवेदकों के साक्षात्कार सीएमएचओ कार्यालय जिला चिकित्सालय रतलाम पर किए जाएंगे ।
पात्र एवं अपात्र आवेदकों के नाम की सूची एवं समय सारणी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला रतलाम के सूचना पटल पर प्रदर्शित की गई है।