Newly constructed sports ground in Ratlam

Newly constructed sports ground in Ratlam पर होगा स्वतंत्रता दिवस परेड कार्यक्रम
स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री भदौरिया लेंगे परेड की सलामी
परेड की अंतिम रिहर्सल की गई
रतलाम 14 अगस्त 2022/ आगामी स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय में मुख्य समारोह स्थानीय नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड पर आयोजित होगा। जहां जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदौरिया मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहकर ध्वाजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे।

आयोजन की तैयारियां जारी हैं।
मुख्य समारोह में आयोजित की जाने वाली परेड की अंतिम रिहर्सल शनिवार प्रातः स्थानीय पोलो ग्राउंड पर की गई। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी रिहर्सल की गई।
इस दौरान कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर श्री एमएल आर्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, एसडीएम श्री संजीव पांडे, सीएसपी श्री हेमंत चौहान तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।