NE-4 Full details of Delhi Mumbai Expressway
NE-4 Full details of Delhi Mumbai Expressway national Expressway-4: NE-4 की जाने पुरी जानकारी Watch Video
India | दिल्ली मुम्बई आठ लाइन नेशनल हाइवे का नया नाम व नम्बर इसके बारे में भी आगे बतायेंगे। किन्तु इसकी लागत व इसकी लम्बाई देश में सबसे ज्यादा है और महज एक रोज में यानी की 12 से 13 घंटे में दिल्ली से मुम्बइ की यात्रा संभव होने जा रही है।
#NE-4 #Full #details #of #Delhi #Mumbai #Expressway
मध्यप्रदेश में 97प्रतिशत काम पूर्ण
दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेस वे का कार्य करने वाली कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर Debashish Patra Project Manager से हुइ चर्चा मे बताया कि दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे का 97 प्रतिशत काम मध्यप्रदेश में पूर्ण हो चूका है। जीस पर बहूत जल्द वाहन दौड सकेंगे।
दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे का नया नाम व नम्बर यह है?
NE-4 Full details of Delhi Mumbai Expressway
दिल्ली मुम्बई एक्सप्रेसवे का नया नाम व नम्बर नेशनल एक्सप्रेस वे 4 रखा गया है जीसे हम अभी तक डीएमआईसी 148 एन के नाम से जानते थे रतलाम में वाहन के चलने की गति 120 किलो मीटर से ज्यादा की होगी। इसके लिये कार्य कर रही कम्पनी ने साईन बोर्ड आदी नेशनल हाइवे 4 पर लगा दिये है। जीसे आप वीडियों के द्वारा देख सकते है।
यहा पर देखे वीडियों और अधिक जानकारी के लिये
Average Rating